बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए 4417 रवाना

नई दिल्‍ली: अमरनाथ यात्रा की शुरूआत होने के बाद सोमवार तड़के श्रद्धालुओं का दूसरा जल्‍था बालटाल और पहलगाम बेस कैंप के लिए जम्‍मू से रवाना हो गया है. सोमवार तड़के रवाना हुए इस जत्‍थे में कुल 4417 श्रद्धालु शामिल हैं.
जिसमें 3495 पुरुष, 842 महिलाएं, 31 बच्‍चे और 50 साधू शामिल हैं. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के वरिष्‍ठ अधिकारी के अनुसार, 4417 श्रद्धालुओं के दो जत्‍थों को कड़ी सुरक्षा के बीच अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना किया गया है. 
उन्‍होंने बताया कि पहला जत्‍था सोमवार तड़के करीब 3:30 बजे जम्‍मू बेस कैंप से बालटाल बेस कैंप के लिए  रवाना हुआ. इसमें कुल 1617 श्रद्धालु शामिल हैं. जिनमें, 1174 पुरुष, 379 महिलाएं, 15 बच्‍चे, 48 पुरुष साधु और एक महिला साधू शामिल हैं.

वहीं दूसरा जत्‍था, सोमवार तड़के जम्‍मू बेस कैंप से पहलगाम बेस कैंप के लिए रवाना हुआ है. इस जत्‍थे को सुरक्षाकर्मियों के साथ सुबह करीब 4:15 बजे रवाना किया गया है. इसमें 2321 पुरुष, 463 महिलाएं और 16 बच्‍चे शामिल हैं.
अमरनाथ यात्रा से जुड़े वरिष्‍ठ अधिकारी के अनुसार, पहलगाम और बालकोट बेस कैंप पहुंचने के बाद ये यात्री कल सुबह अपनी आगे की यात्रा पैदल शुरू करेंगे.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने