अनवर हुसैन ने अंजुमन में लूट का नया रिकॉर्ड बनाया, FIR के लिए पत्र जारी

अंजुमन की बजा कर बैंड, निकल गए संगीतकार अनवर हुसैन 
अंजुमन इस्लामिया जबलपुर के निवर्तमान अध्यक्ष अनवर हुसैन के कार्यकाल की जांच शुरू हो गई है यह जांच इनके खिलाफ वित्तीय अनियमितताओं की शिकायत के दौरान की गई है वक्फ बोर्ड भोपाल ने बताया कि अंजुमन इस्लाम जबलपुर में बड़ी राशि का चेक समय के पूर्व पास करने का प्रयास किया गया और अन्य गंभीर वित्तीय अनियमितता की गयी 

 
किराए द्वारा लिए गए चेक लेखा शाखा में नहीं जमा कराए गए वह कुछ किराए की दुकान लेने देने के संबंध में  दूसरे संस्थान को बेवजह लाभ पहुचाया गया. जब अंजुमन इस्लामिया जबलपुर के अध्यक्ष अनवर हुसैन को नोटिस दे का जवाब मांगा गया तो उन्होंने अपने पद से इस्तीफा देकर पल्ला झाड़ लिया उनका यह कहना है कि उन्होंने अपना इस्तीफा दे दिया है इसके साथ प्रबंध समिति के सभी सदस्यों ने अपना इस्तीफा दे दिया है कहा जाता है कि अनवर हुसैन भाजपा समर्थित व्यक्ति था 

 घोटाला करने के बाद भाजपा शासन के जाते ही इस्तीफा दे दिया जैसा कि अन्य निकायों में हुआ दूसरी ओर  बोर्ड का कहना है कि उन्होंने अध्यक्ष सचिव सहित 11 सदस्य प्रबंध समिति को निलंबित कर दिया है और वित्तीय अनियमितता के खिलाफ f.i.r. करने के लिए पुलिस अधीक्षक के नाम पत्र भी भेजा है
पद से था मोह की इस्तीफा के बाद भी फेस बुक में स्टेटस  अंजुमन इस्लामिया जबलपुर के अध्यक्ष का 

पहले जारी हुआ था नोटिस 
अंजुमन के चोरों ने स्कूल को बना दिया बरात घर- सदियों पुराने इस स्कूल के हालात इस तरह बद से बदतर हो चुके है की यहाँ साल के पूरे दिन बरात का टेंट लगा रहता है. चारों तरफ बिखरे तारों से बच्चों की जान को खतरा बना रहता है. विगत वर्ष अंजुमन गोहलपुर में एक बच्चे को करंट भी लग गया था. पर मामला सेटिंग से दबा दिया गया.

    डायरेक्टर, संपादक 
        जाहिद अंसारी 





अगर कौम से और अंजुमन से है प्यार, तो फर्ज निभाए .. अंजुमन और कौम के चोरों को सबक सिखायें 
पोस्ट जरुर शेयर करें 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने