18 महीने में तैयार हुआ सोनम का लहंगा, हुई ये खास कारीगरी

सोनम कपूर की मेहंदी और संगीत सेरेमनी सोमवार शाम मुंबई में हुई. इस सेरेमनी में सोनम ने ऑफ वाइट कलर का लहंगा कुंदन ज्वैलरी के साथ पहना था.
सोनम ने के इस खूबसूरत लहंगे को फैशन डिजाइनर संदीप खोसला और अबू जानी ने तैयार किया था.
डिजाइनर अबुजानी और संदीप खोसला ने सोनम की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके ये बताया कि इस लहंगे को तैयार करने में 18 महीने का समय लगा.
इस लहंगे में चिकनकारी के साथ मिरर वर्क किया गया था.
लहंगे के काम के बारे में डिजाइनर ने बताया कि सोनम हमारी फेवरेट है, उनकी जिंदगी के इस खास मौके पर स्पेशल लहंगा तैयार करवाया गया. इसका ऑर्डर सोनम ने हमें दो साल पहले दिया था.
सोनम ने लहंगे के साथ कुंदन ज्वैलरी पहनी थी, साथ में मांगटीका और कड़ा का मैचअप किया था.
सोनम कपूर को फैशन दीवा कहा जाता है, ऐसे में उनके लहंगे पर सबकी निगाहों का टिकना लाजमी था. आपको बता दें कि संगीत और मेहंदी का फंक्शन मुंबई के सनटेक BKC में था. 8 मई को सोनम और आनंद शादी के बंधन में बंध जाएंगे. शादी सोनम की आंटी कविता सिंह के बंगले पर सुबह 11 से 12.30 बजे तक होगी. शाम को करीबियों और दोस्तों के लिए पार्टी दी जाएगी.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने