DCW वॉलंटियर के साथ मारपीट मामले में 6 महिलाएं गिरफ्तार

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालिवाल के साथ बुधवार को नरेला में अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी के दौरान शराब माफियाओं द्वारा DCW की एक महिला वॉलंटियर के साथ मारपीट के आरोप में 6 महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया गया है. DCP रजनीश गुप्ता ने बताया कि प्रवीण के साथ मारपीट की गई थी, जिसमें उनके कपड़े फट गए थे, लेकिन उन्हें निव्रस्त्र कर परेड कराए जाने की बात गलत है.

अपनी वॉलंटियर पर हुए हमले के विरोध में आज दोपहर 12 बजे आम आदमी पार्टी के महिला संगठन का एक प्रतिनिधमंडल उपराज्यपाल से मुलाकात करेगा. इस बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पीड़िता से मिलने 11 बजे के करीब लोक नायक जयनारायण हॉस्पिटल जाएंगे.

इस बीच उप राज्यपाल अनिल बैजल ने कहा है कि इस मामले में पुलिस को दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दे दिया है. साथ ही लापरवाही के दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई का निर्देश दिया है.

गौरतलब है कि दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालिवाल ने बुधवार की शाम 7:30 बजे अपने स्टाफ के साथ नरेला में सांसी समुदाय के लोगों के एक घर में छापा मारा था. ऐसी जानकारी थी कि इस घर में शराब की बोतलें हैं. जब रेड मारी गई तो घर का मालिक राकेश और उसकी पत्नी आशा नहीं मिले. इन दोनों के खिलाफ पहले ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. जब घर की तलाशी ली गई तो वहां पर 312 क्वार्टर और 12 बोतल बियर मिली. इसपर नरेला थाने ने एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया.

जब ये रेड मारी गई तो स्वाति मालिवाल के साथ नशा मुक्ति पंचायत की एक महिला सदस्य भी मौजूद थीं. साथ ही पुलिस भी मौजूद थी. इसके बाद गुरुवार को मालिवाल के साथ छापा मारने गईं महिला सदस्य को सांसी समुदाय की महिलाओं ने बुरी तरह से पीटा, और उनके कपड़े भी फाड़ दिए. पीड़िता ने घटना की थाने में शिकायत दी, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

इस मामले के बाद स्वाति मालीवाल ने ट्वीट किया कि, ''रात हमने नरेला में घर में बिकती शराब पकड़ाई, पुलिस ने बेचने वालों को अरेस्ट नहीं किया. अपराधियों के हौसले इतने बुलंद थे कि उनने DCW वालंटियर के कपड़े फाड़ इलाके में नंगा घुमाया . कोई अरेस्ट न हुआ. महिला की खून खौलाने वाली आप बीती सुनें.''

वहीं पीड़िता DCW की वालंटियर का कहना है, "मैंने अपनी जान तो बचा ली पर अपनी इज्जत नहीं बचा पाई. उन लोगों ने सबके सामने मेरे कपड़े फाड दिए. मुझे नंगा कर दिया. मुझे बहुत मारा. मैंने कोई गुनाह नहीं किया, मैं तो नशे के खिलाफ जंग लड़ रही थी.''

"उन्होंने धमकी दी कि जो हश्र मेरा किया, वही दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल का भी करेंगे. स्वाति जी का पता लेके गए हैं, धमकी दी है कि उन्हें भी सड़क पे लाके नंगा करेंगे"

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने