नई दिल्ली। गुजरात विधानसभा चुनाव में पहले चरण के लिए शनिवार को वोटिंग होनी है। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और पाटीदार नेता हार्दिक पटेल के लगातार हमलों के बाद अब वोटिंग से ठीक एक दिन पहले भारतीय जनता पार्टी गुजरात के लिए अपना संकल्प पत्र जारी किया।
वित्त मंत्री अरुण जेटली, भाजपा नेता भूपेंद्र यादव ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए अपना विजन डॉक्यूमेंट जारी किया।
इस दौरान अरुण जेटली ने कहा कि चुनाव आयोग के नियमों के अनुसार स्थानीय नेताओं की तस्वीर नहीं लगाई है, कल गुजरात के नेताओं की तस्वीर के साथ जारी करेंगे।
जेटली ने कहा कि आंकड़े ये बताते हैं कि गुजरात पिछले काफी समय से देश में सबसे तेजी से विकास करने वाला राज्य है, गुजरात के बाद जो दूसरे राज्यों का नंबर आता है उसमें काफी अंतर है। हमारी जो परफॉर्मेंस है वो आंकड़े बताते हैं।गुजरात में सामाजिक और आर्थिक दृष्टि से हर क्षेत्र के अंदर विकास जरूरी है।
Tags
Gujrat