ये हैं KBC 9 की पहली करोड़पति, इन 15 सवालों का दिया जवाब


KBC सीजन-9 को उसका पहला करोड़पति मिल चुका है. जमशेदपुर की अनामिका मजूमदार केबीसी के सीजन 9 की पहली करोड़पति बन चुकी हैं. बता दें कि ये खबर तो पहले ही सामने आ चुकी थी. एक करोड़ के सवाल के दौरान अनामिका इतना घबरा गई थीं कि उन्होंने शो के होस्ट अमिताभ बच्चन को उन्हें भगा ले चलने को कह डाला. खैर ये तो हंसी-मजाक का पार्ट था लेकिन क्या आप जानते हैं किन सवालों का जवाब देकर करोड़प‍ति बनी अनामि‍का. अगर नहीं तो यहां जानें, ये 15 सवाल...

  • अनामिका से पहला सवाल फिल्मी पूछा गया था कि 2017 में रिलीज हुई फिल्म में से कौन सी आयुष्मान खुराना की फिल्म थी. सवाल का सही जवाब D यानि कि बरेली की बर्फी बताकर अनामिका ने 1000 रुपये की राशि‍ जीती.
  • दूसरा सवाल था कि किस त्योहार में सिंदूर खेला की रस्म की जाती है. इसका सही जवाब C, दुर्गा पूजा त्योहार बताकर अनामिका ने 2000 की धनराशि‍ जीती.
  • तीसरा सवाल कुकिंग के सरताज तरला दलाल और संजीव कपूर से रिटेल करता था जिसका सही जवाब D बताकर अनामिका 3 हजार रुपये जीतने में सफल रहीं.
  • चौथा सवाल पौधों का था जिसका सही जवाब B बताकर अनामिका 5000 जीत गई थीं.
  • पांचवा सवाल 10000 रुपये का था जिसमें पूछा गया था कि अस्थायी आवास, कैंप और आश्रय को और क्या कहा जा सकता है. इसका सही जवाब D बता कर अनामिका आगे बढ़ीं.
  • 20,000 रु. के लिए अनामिका को आवाज पहचाननी थी. उन्हें विद्या बालन का एक डायलॉग सुनाया गया था, जिसका उन्होंने B सही जवाब दिया था.
  • 40,000 रुपये का सवाल था कि किस राजनीतिक एवं नागरिक अधिकार कार्यकर्ता को आयरन लेडी के नाम से भी जाना जाता था? A ईरोम शर्मिला सही जवाब बताकर अनामिका ने ये धनराशि‍ भी जीती.
  • आठवां सवाल 80,000 रुपये का था कि कौन-सा पक्षी उड़ने वाले पक्षियों में सबसे ऊंचा होता है और एक ही जीवन साथी के साथ पूरा जीवन गुजारने के लिए जाना जाता है? सही जवाब सारस क्रेन (ऑडियंस पोल का लिया सहारा) लेकर बताया.
  • नौवां सवाल 1,60,000 रुपये के लिए था कि यदि निर्मला सीतारमण भारत में रक्षा मंत्री का कार्यभार संभालने वाली दूसरी महिला हैं, तो पहली कौन थीं? अनामिका ने D सही जवाब इंदिरा गांधी बताया.
  • 3,20,000 रुपये का 10वां सवाल, साल 2017 में टाटा संस के चेयरमैन कौन बने थे? C सही जवाब एन. चंद्रशेखरन बताकर अनामिका ने अपनी केबीसी जर्नी को बनाए रखा.
  • 6,40,000 रुपये का 11वां सवाल था कि  ‘कर के दिखला दे गोल’ गीत किस खेल प्रतियोगिता के प्रमोशन के लिए लॉन्च किया गया आधिकारिक गीत है?B, फीफा अंडर-17 वर्ल्ड कप सही जवाब देकर अनामिका ने ये धनराशि‍ अपने खाते में जमा की.
  • 12वां सवाल 12,50,000 रुपये का था जिसमें पूछा गया कि महाभारत के अनुसार, इनमें से कौन दो हिस्सों में दो अलग-अलग माताओं से जन्मा था, जिसका नाम उसे जोड़ने वाली राक्षसी के नाम पर रखा गया था?जोड़ीदार की लाइफलाइन की सहायता लेकर अनामिका ने B, जरासंध को लॉक किया.
  • 13वां सवाल 25,00,000 रुपये के लिए था, जवाहरलाल नेहरू मंत्रिमंडल के किस सदस्य ने त्यागपत्र देकर 1951 में एक नई पार्टी का गठन किया था?C, श्यामा प्रसाद मुखर्जी सही जवाब बताकर अनामिका इस धनराशि‍ की दावेदार बनीं.
  • 14वां सवाल 50,00,000 रुपये के लिए ये था कि मित्रभेद, मित्रलाभ, काकोलीकीयम, लब्धप्रणाश और अपरीक्षित कारकम, किस ग्रंथ के विभिन्न अध्याय या भाग हैं?  50-50 लाइफलाइन का सहारा लेकर अनामिका ने A, पंचतंत्र सही जवाब बताया.
  • एक करोड़ के लिए उनसे भारत के संविधान से जुड़ा सवाल पूछा गया था जिसमें उनके ऑप्‍शन थे, A राम किंकर बैज, B विनोद बिहारी मुखर्जी , C अवनींद्रनाथ टैगोर, D नंदलाल बोस. अनामिका इस सवाल में विनोद बिहारी मुखर्जी और अवनींद्रनाथ टैगोर में थोड़ा कन्‍फ्यूज दिखाई दीं. आखिरकार अनामिका ने इसके सही जवाब यानी नंद लाल बोस पर ताला लगाया और वह 1 करोड़ की विजेता बनीं.7 करोड़ के जैकपॉट सवाल पर आकर अनामिका ने अपनी जर्नी को वहीं पर छोड़ना बेहतर समझा और वो एक करोड़ रुपये लेकर घर गईं. जैकपॉट में उनसे ये सवाल पूछा गया था जिसका सही जवाब D था

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने