पद्मावती हमला: गुस्से से भड़क उठीं दीपिका पादुकोण, IB मंत्री से कहा -एक्शन लीजिये

मुंबई। रानी पद्मिनी यानि संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती की मुख्य भूमिका निभा रहीं दीपिका पादुकोण इस फिल्म को लेकर लगातार हो रहे हिंसक विरोध से नाराज़ हैं। हाल ही में सूरत में पद्मावती की रंगोली को बर्बाद किये जाने को लेकर उन्होंने कड़ा विरोध करते हुए सूचना और प्रसारण मंत्री से इस मामले कार्रवाई करने को कहा है।

मामला सूरत का है। बताया जाता है कि गुजरात के सूरत में एक आर्टिस्ट करण जरीवाला ने पद्मावती की तर्ज़ पर रानी पद्मिनी की एक रंगोली बनाई थी। रंगोली में फिल्म पद्मावती में रानी का किरदार निभा रहीं दीपिका पादुकोण के पोस्टर के आधार पर इस रंगोली का निर्माण किया गया था। करीब 48 घंटे की मेहनत के बाद जब ये रंगोली लोगों के सामने आई तो कोई भी बिना सराहना किये नहीं रह सका। लेकिन बताते हैं कि कुछ ही देर बाद करीब 100 की संख्या में लोग वहां पहुंचे और कुछ ही पलों में पूरी रंगोली को तहस नहस कर दिया। आर्टिस्ट ने बाद में रंगोली की तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा था कि 100 के करीब लोग जय श्रीराम के नारे लगाते हुए आये और मिनटों में सब कुछ मिटा दिया। दीपिका पादुकोण ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। दीपिका ने एक ट्वीट कर लिखा है कि - इस तरह की हरकतों को तल्काल प्रभाव से रोका जाना चाहिए। उन्होंने सूचना और प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी को टैग करते हुए कहा है कि इस मामले में एक्शन लिया जाय।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने