लगे रहो भाई, गुजरात फिर भी हारोगे: स्मृति ईरानी का राहुल गांधी पर पलटवार

नई दिल्ली.गुजरात असेंबली इलेक्शन के पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। राहुल ने शुक्रवार शाम को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय शाह के केस को लेकर ट्वीट किया था। इस पर स्मृति ने उनके ट्वीट को रिट्वीट कर कहा- "एक आदमी जो बेल पर है, कोर्ट का मजाक उड़ा है। लगे रहो भाई गुजरात फिर भी हारोगे। साल मुबारक। स्मृति का इशारा नेशनल हेराल्ड केस की तरफ था, जिसमें राहुल और सोनिया गांधी को जमानत मिली हुई है। दोनों पर वित्तीय अनियमितताओं का आरोप है। मामला फिलहाल कोर्ट में लंबित है। दरअसल, राहुल गुजरात में मोदी सरकार की नीतियों के अलावा गुजरात मॉडल पर निशाना साध रहे हैं। राहुल ने ट्वीटमें क्या कहा था...?
राहुल ने ट्वीट कर कहा, "मित्रों, शाह-जादे के बारे में न बोलूंगा, न किसी को बोलने दूंगा।" राहुल ने इशारों- इशारों में मोदी के स्पीच की एक पॉपुलर लाइन- "न खाऊंगा, न खाने दूंगा" पर चुटकी लेते हुए यह बात कही थी। बता दें कि अहमदाबाद के एक कोर्ट ने एक वेबसाइट को ऑर्डर दिया है कि वह अमित शाह के बेटे जय शाह को लेकर अब कोई खबर प्रकाशित न करे। इसी को लेकर राहुल ने नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष किया था।
राहुल ने ट्वीट कर निशाना साधा
- राहुल ने पॉपुलर सॉन्ग 'कोलावेरी डी' की तर्ज पर ट्वीट किया था, 'शाह-जादा को सरकारी कानूनी मदद! वाइ दिस, वाइ दिस कोलावेरी डा?'
- एक दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा - "शाह-जादा को सत्ता का कानूनी सहारा! झंडा ऊंचा रहे हमारा!"
राहुल एक महीने में दो बार गुजरात गए
- गुजरात में नवंबर और दिसंबर में असेंबली चुनाव हो सकते हैं। इसे देखते हुए राहुल पिछले एक महीने में दो बार गुजरात का दौरा कर चुके हैं। पहला दौरा उन्होंने 26 से 28 सितंबर तक और उसके बाद दूसरा दौरा 11 अक्टूबर को किया था।
गुजरात में विकास कैसे पागल हुआ? ये झूठ सुन-सुनकर पागल हो गया: राहुल
- राहुल कुछ दिनों से गुजरात के विकास मॉडल को निशाना बना रहे हैं। वे गुजरात में जहां जाते हैं, वहां लोगों से इसी बारे में पूछते हैं।
- पिछले दोनों एक सभा में उन्होंने लोगों से पूछा था- " नरेंद्र मोदी का गुजरात मॉडल क्या है- पैसा है तो नौकरी मिलेगी, पैसा है तो जमीन मिलेगी, पैसा हो तो स्वास्थ्य मिलेगा। पैसा नहीं है तो जाओ भाड़ में। मोदी का गुजरात मॉडल फेल है।"
- "हम छोटे से छोटा काम आपसे पूछकर करेंगे। गुजरात के लोगों को मालूम है कि गुजरात मॉडल क्या है। सालों पहले एक और गुजरात मॉडल हुआ था, जिसने श्वेत क्रांति दी। किसानों को मजबूती दी। हम फिर से वही मॉडल लागू करेंगे।"
- "गुजरात में विकास का क्या हुआ? विकास कैसे पागल हुआ? दरअसल विकास झूठ सुन-सुनकर पागल हो गया।"

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने