राज्यसभा में गैरहाजिरी का मुद्दा उठने के बाद आज संसद पहुंचे सचिन तेंदुलकर

दिल्ली : दो दिन पहले ही मंगलवार को राज्यसभा में सचिन तेंदुलकर की गैर हाजिरी का मुद्दा उठा था. जिसके बाद आज गुरूवार को राज्यसभा सांसद सचिन तेंदुलकर सदन में नजर आये. हालाकिं सचिन ने इस दौरान कोई सवाल का नहीं पूछा लेकिन वह सदन की कार्यवाही में मौजूद रहे. 
बता दें मंगलवार को ही सपा नेता नरेश अग्रवाल में राज्यसभा में सचिन और रेखा की अनुपस्थिति का मुद्दा उठाते हुए कहा था. कि सचिन और रेखा सदन में आते ही नहीं हैं, तो क्यों नहीं उनकी सदस्यता रद्द कर उन्हें सदन से निकाल दिया जाए. 
नरेश अग्रवाल ने कहा कि अगर हम विजय माल्या को सदन से निकाल सकते हैं तो इन्हें क्यों नहीं. संवैधानिक व्यवस्था के तहत राज्यसभा में 12 सदस्य मनोनीत किए जाते हैं. सचिन तेंदुलकर और रेखा दोनों ही 2012 में सदन में मनोनीत हुए थे. 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने