#WorldKissDay 1933 पर पर्दे पर पहली बार दिखाया गया था किसिंग सीन

बॉलीवुड और रोमांस का एक गहरा रिश्ता है. आज कल भले रोमांस की बातों खुलकर होने लगी हों. लेकिन एक समय ऐसा भी था जब पर्दे पर किसिंग सीन में अकसर दो फूल दिखा दिए जाते थे.

इन फूलों के मिलने को देखकर दर्शक समझ जाते थे कि यह किसिंग सीन है. धीरे-धीरे फिल्मों में बदलाव आए और पर्दे पर किसिंग सीन दिखाए जाने लगे. आज चाहे 'किस' के नाम पर आपको इमरान हाशमी की याद आए. लेकिन इमरान हाशमी से कहीं पहले एक एक्ट्रेस थीं जिन्होंने पहली बार पर्दे पर किसिंग सीन दिया था.

अब अगर आप सोच रहे हैं कि हम आज 'किस' की बात क्यों कर रहे हैं तो बता दें कि आज यानी 6 जुलाई को वर्ल्ड किस डे है. इसलिए हम आपको आज बॉलीवुड की पहली ऑनस्क्रीन किस के बारे में बता रहे हैं.

साल 1933 में आई फिल्म 'कर्मा' में एक्ट्रेस देविका रानी और हिमांशू राय ने एक किसिंग सीन दिया था. चार मिनट लंबा यह किसिंग सीन किसी लव सीन का हिस्सा नहीं था बल्कि इस सीन में हीरो बेहोश है और हीरोइन उसे प्यार से किस करती है.

बता दें कि हिमांशू राय और देविका रानी असल जिंदगी में पति-पत्नी थे. लेकिन उस समय पर्दे पर ऐसा सीन देना एक बोल्ड स्टेप था.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने