पंजाब विधानसभा में मचा बवाल, 'आप' MLA की पगड़ी उतरी, दो की तबीयत बिगड़ी

पंजाब विधानसभा बजट सेशन के 8वें दिन वीरवार को जमकर बवाल हुआ। हंगामे के दौरान 'आप' विधायक की पगड़ी उतर गई और दो की तबीयत बिगड़ी। मार्शल उन्हें स्ट्रेचर पर उठाकर बाहर ले गए।
 
हंगामा सुखपाल खैहरा और बैंस बंधुओं को विधानसभा सेशन में एंट्री न देने को लेकर हुआ। एंट्री न देने पर आम आदमी पार्टी के विधायकों ने विरोध करना शुरू कर दिया। बवाल इतना बढ़ गया कि स्पीकर ने आप के सभी विधायकों को नामजद कर दिया।

साथ ही मार्शल को विधायकों को उठाकर बाहर ले जाने के आदेश दे दिए। मार्शल आए और विधायकों को टांगों बाजुओं से उठाकर बाहर ले जाने लगे। इस दौरान विधायक परिमल सिंह की पगड़ी उतरी गई।

वहीं दो विधायकों की तबीयत बिगड़ने की बात कही जा रही है। यह देखकर शिअद बीजेपी विधायक भी वाकआउट कर गए। शिअद ने 'आप' विधायकों से इस तरह के व्यवहार का विरोध किया। हंगामा होते देखकर स्पीकर ने कार्यवाही स्थगित कर दी।

दूसरी ओर, एक महिला मार्शल ने मुख्यमंत्री को आप विधायकों के खिलाफ शिकायत की है। शिकायत में कहा गया है कि सदन से बाहर ले जाए जाने के दौरान विधायकों ने उसके साथ मारपीट की।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने