आपके बिजनेस के लिए GST की राह आसान करेंगे ये 10 कदम

GST for Business: सरकार 1 जुलाई से गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) लाने जा रही है, क्या आपका बिजनेस इसके लिए तैयार है. अगर आपने अपने लिए ई-मेल या फेसबुक अकाउंट बनाया है तो आपके लिए माइग्रेशन की प्रक्रिया आसान होगी. आपके बिजनेस के लिए ये है 10 स्टेप्स वाली गाइडः

सेंट्रल एक्साइज एंड सर्विसेज (ACES) की अपनी मौजूदा आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल करते हुए aces.gov.in पर लॉग इन करें.
अपनी प्रोविजनल आईडी और पासवर्ड देखने के लिए सामने आई लिंक पर क्लिक करें.
GST के कॉमन पोर्टल gst.gov.in को ओपन करके न्यू यूजर पर क्लिक करें. इसके बाद ‘आई एग्री’ बॉक्स पर टिक मार्क लगाने के बाद कंटीन्यू करें.
प्रोविजनल आईडी, पासवर्ड, कैप्चा कोड डालने के बाद लॉग इन करें.
ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) हासिल करने के लिए अपनी ई-मेल आईडी और पासवर्ड डालें.
ओटीपी डालें और नया यूजर आईडी और पासवर्ड बनाने के लिए कंटीन्यू करें.
सिक्योरिटी से जुड़े सवालों के जवाब दें और उसे सबमिट करें.
फॉर्म 20 में बिजनेस डिटेल्स, प्रमोटर्स एंड पार्टनर्स, अर्थोराइज्ड सिग्नटरी, कारोबार की जगह, एडिशनल बिजनेस, बैंक अकाउंट, गुड्स एंड सर्विसेज जैसे ब्योरे दें.
सपोर्टिंग डिटेल्स को अपलोड करने के साथ डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट या ई-सिग्नेचर का इस्तेमाल करते हुए इसे सबमिट करें.
इस प्रोसेस को निपटाने के साथ ही आपका एप्लीकेशन रेफरेंस नंबर (ARN) आ जाएगा और यह आपके बिजनेस के GST में माइग्रेशन का टिकट होगा.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने