दो प्राइवेट पार्ट वाले बच्चे का जन्म, डॉक्टर्स भी हैरान

अजीबो गरीब शारीरिक बनावट वाले नवजातों के पैदा होने की खबरें अक्सर आती रहती है लेकिन कर्नाटक में जिस बच्चे का जन्म हुआ है, उसके बारे में जानकर आप चौंक जाएंगे. आमतौर पर छोटे बच्चों को देखकर बच्चे क्यूट या प्यारा शब्द मुंह से निकलता है लेकिन इस बच्चे को देखने वालों का मुंह खुला रह गया. उन्हें समझ नहीं आया कि वे इस बच्चे के मां-बाप को बधाई दें या सांत्वना…
मामला कर्नाटक के रायचूर जिले का है. यहां हाल ही में एक महिला ने जिस बच्चे को जन्म दिया है, उसके 4 पैर हैं. चौंकाने वाली बात ये है कि बच्चे के एक नहीं, दो प्राइवेट पार्ट हैं.
रायचूर जिले की सिंधानूरे के पुलादिनी गांव निवासी 26 वर्षीय चेन्नाबासवा और 23 वर्षीय ललितम्मा को शनिवार को बेटा पैदा हुआ. नॉर्मल डिलीवरी से हुए इस असमान्य बच्चे के 4 पैर और 2 प्राइवेट पार्ट हैं. अजीबोगरीब शारीरिक बनावट वाले बच्चे की मां का कहना है कि ये बच्चा भगवान का दिया तोहफा और इसे वरदान समझकर हम स्वीकार करते हैं. बच्चे के जन्म के बाद ही उसे बेल्लारी के विजयनगरा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में भर्ती कराया गया.
बच्चे की डिलिवरी कराने वाले सर्जन वीरुपक्षा का कहना है कि परिजनों को मनाने के बाद बच्चे को वीआईएमएस में रेफर किया जहां उसे सर्जन्स के ऑब्जर्वेशन में रखा गया है. सर्जन्स की एक टीम बच्चे की देखरेख में लगी हुई है. ये हमारे लिए चैलेंजिंग केस है. उम्मीद करते हैं कि बच्चा जल्द नॉर्मल हो जाए.
वहीं बच्चे की मां का कहना है कि 3 साल पहले जन्मा उनका पहला बच्चा बिल्कुल स्वस्थ है. हमारे पास मंहगे इलाज के लिए पैसा नहीं है इसलिए परिवार के सदस्यों और डॉक्टरों की सलाब पर बच्चे को इलाज के लिए वीआईएमएस ले आए हैं. यह बच्चा मेरे लिए बहुत खास है और हमारे लिए भगवान के दिए तोहफे जैसा है.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने