MP तीर्थ दर्शन योजना : CM शिवराज ने तीर्थ यात्रियों की ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना



मध्य प्रदेश में आज से मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना का पुनः प्रारंभ की गई। राजधानी के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से काशी विश्वनाथ की यात्रा के लिए पहली ट्रेन को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर मंत्री उषा ठाकुर सहित मंत्रिमंडल के सदस्य भी उपस्थित रहे।
भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के पुनः प्रारंभ किया। इस अवसर पर तीर्थ यात्रियों को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि आज हमारे बुजुर्ग जन तीर्थ दर्शन का अद्भुत सुख, आनंद उठाने के लिए काशी धाम की तीर्थ दर्शन यात्रा पर जा रहे हैं। आपकी खुशी देखकर मेरा मन भी आनंदित है, ह्रदय अभिभूत है। आप सभी को शुभकामनाएं।



सीएम शिवराज ने कहा कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना की इस यात्रा में तीर्थ यात्रियों के साथ मंत्री भी जा रहे हैं। आपकी यात्रा ठीक से संपन्न हो, इसलिए आपकी सेवा में सरकार साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि 2018 तक हमने 7 लाख 40 हज़ार बुजुर्गों को मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत तीर्थ यात्रा करवाई थी। बाद में विभिन्न कारणों से तीर्थ यात्रा बंद रही। आज वह शुभ दिन आया है जब मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा पुनः प्रारंभ हो रही है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने