भारत ने कोरोना के हालातों पर काबू पा लिया है, 2 साल से भी ज्यादा समय के बाद अब दैनिक मामले एक हजार के नीचे हो गए हैं. मंगलवार लगातार दूसरे दिन एक हजार से कम ताजा मामले दर्ज किए गए. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार सुबह जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में 795 नए मरीज सामने आए हैं. आंकड़ों में यह गिरावट लोगों को बेपरवाह बना रही है लेकिन कई देशों में बढ़ते मामले इस ओर इशारा कर रहे हैं कि अभी अलर्ट रहने की जरूरत है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में COVID-19 के 795 मामले आए हैं, वहीं इस दौरान 1208 लोग डिस्चार्ज हुए हैं. इसके अलावा इस अवधि में 58 लोगों की मृत्यु भी हुई है. इसी के साथ देश में एक्टिव मरीजों की तादाद 12054 हो गई है, जोकि कुल मामलों का 0.3 फीसदी है. पॉजिटिविटी रेट भी 0.17 फीसदी पर है.
कई देशों में बिगड़ रहे हैं हालात
भारत के विररित कई देशों में कोरोना बेकाबू होता दिखाई दे रहा है. सोमवार को चीन में करीब 2 साल बाद 13 हजार से ज्यादा नए मामले आए, वहीं साउथ कोरिया में 2 लाख 66 हजार 135 नए संक्रमित मिले हैं. इसके अलावा सिंगापुर में भी एक दिन में 3334 मामले दर्ज किए गए हैं. दुनियाभर में कोरोनावायरस के मामले बढ़कर 49.35 करोड़ हो गए हैं। इस महामारी से अबतक 61.6 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 11 अरब से ज्यादा का वैक्सीनेशन हुआ हैं। ये जानकारी जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने साझा की.
साउथ कोरिया में मचा हाहाकार
दक्षिण कोरिया में बीते 24 घंटे में कोरोना के 266,135 नये मामले सामने आए, जिससे संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 14,267,401 हो गई है। ये जानकारी स्वास्थ्य अधिकारियों ने मंगलवार को दी।
कोरिया रोग नियंत्रण और रोकथाम एजेंसी (केडीसीए) के अनुसार, कोरोना के बीते 24 घंटे में दर्ज किए गए नये मामले रविवार को रिकॉर्ड किए गए 127,190 मामलों से ज्यादा है, लेकिन एक सप्ताह पहले सामने आए कोरोना के 347,490 मामलों से कम हैं.
सिंगापुर में कोरोना के 3,334 नये मामले
सिंगापुर में बीते 24 घंटे में कोरोना के 3,334 नये मामले सामने आए, जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,113,078 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, सोमवार को दर्ज किए गए नये मामलों में से 452 मामलों का पता पीसीआर (पोलीमरेज चेन रिएक्शन) टेस्ट और 2,882 एआरटी (एंटीजन रैपिड टेस्ट) टेस्ट से सामने आया है.