होटल में स्मैक तस्करी करते महिला समेत तीन गिरफ्तार




बिहार। नगर पुलिस ने शुक्रवार को बनारस बैंक के नाला रोड से दो महिला सहित तीन धंधेबाजों को 90 पुड़िया स्मैक के साथ दबोचा। तीनों को पूछताछ के बाद विशेष कोर्ट में पेशकर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। नगर थानेदार अनिल कुमार ने बताया कि जमादर कुंदन कुमार ओझा को सूचना मिली थी कि नाला रोड स्थित एक होटल में दो महिला और एक पुरुष स्मैक की डिलिंग के लिए पहुंचे हैं। इस आधार पर जमादार पुलिस टीम के साथ पहुंचे और तीनों को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर नाला रोड की सुलेखा देवी के पास से 40 पुड़िया, ललिता देवी के पास से 30 पुड़िया और वैशाली के महनार के सुबोध कुमार के पास से 20 पुड़िया स्मैक बरामद की गई। पूछताछ में तीनों ने पुलिस को बताया कि वे स्मैक का धंधा करते हैं। मोतिहारी, सीतामढ़ी आदि सीमावर्ती जगहों से स्मैक लाकर बेचते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने