महाराष्ट्र के नागपुर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक शख्स ने अपने शौक पूरे करने के लिए अपनी दो महीने की बेटी को ही बेच दिया. एक कपल को बेटी बेचने के बदले उसे 1.10 लाख रुपये मिले. शख्स ने इन पैसों से नई बाइक, फर्नीचर, कूलर और स्पीकर खरीदे.
अब पिछले दो महीने से बेटी को बेचने का विरोध कर रही उसकी पत्नी ने मासूम को वापस लाने की मांग की है. पीड़िता ने इस संबंध में पुलिस से भी मदद की गुहार लगाई है. हालांकि पुलिस द्वारा मासूम को सुरक्षित वापस लाए जाने के बावजूद उसे पीड़िता को नहीं सौंपा जा सका है. दरअसल कुछ कानूनी बाध्यताओं के चलते इस प्रक्रिया में समय लगा है. ऐसे में मासूम बच्ची मां को कब सौंपी जाएगी, इसकी अभी कोई जानकारी नहीं है.
दो महीने पहले मासूम को बेच दिया
उल्लेखनीय है कि आरोपी पिता उत्कर्ष ने करीब दो महीने पहले उम्रेड के एक कपल को अपनी बेटी को बेच दिया. इस दौरान मुंह खोलने पर उसने पत्नी को भी धमकी दी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्कर्ष ने अपने एक पड़ोसी की मदद मासूम को बेचने का सौदा किया. इस घिनौने काम में उत्कर्ष की मदद करने वाला दूसरा आरोपी एक अनाथालय चलाने के लिए गांवों से चंदा एकट्ठा करता है.
टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक पेशे से पिलंबर उत्कर्ष के परिवार में एक तीन साल की बेटी भी है. बताया गया कि उसकी पत्नी भूमेश्वरी दूसरी बेटी को बेचने के सख्त खिलाफ थी, मगर आरोपी उसे धमकाता रहा और करीब दो महीने पहले मासूम को बेच दिया. मालूम हो कि इस सनसनीखेज मामले का खुलासा 15 अप्रैल को हुआ, जब आरोपी की पत्नी पुलिस स्टेशन पहुंची.
पति की धमकी के चलते मुंह नहीं खोल पाई थी पत्नी
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि पति की धमकी के चलते वो अपना मुंह नहीं खोल पाई थी और पुलिस से मदद की गुहार नहीं लगा सकी. ऐसे जब उत्कर्ष किसी काम से गांव गया तब पीड़िता किसी तरह हिम्मत जुटाकर पुलिस के पास पहुंची और पूरी कहानी बताई.
पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस तुरंत एक्शन में आई और आरोपी के गांव पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लिया. इस अपराध में मदद करने के वाले उसके पड़ोसी को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों से पूछताछ के बाद पुलिस कपल के पास पहुंची और बच्ची को सुरक्षित बचा लिया गया है.
