खरगोन. करीब तीन माह की कोरोना की तीसरी लहर भी लगभग समाप्त हो गई है। बीते दो दिनों से खरगोन जिले में न कोई नया संक्रमित मिला है न अब कोई एक्टिव केस है। फिलहाल मप्र का यह जिला कोरोना से मुक्त हो गया है। अब जिले में एक भी एक्टिव केस, पॉजिटिव केस नहीं है। कम हुए केस को देखते हुए जिला अस्पताल में बनाए गए कोविड आईसीयू और कोविड वार्ड को भी हटा दिया गया है। कोविड आईसीयू की जगह अब मेडिकल आईसीयू और कोविड वार्ड की जगह फिमेल मेडिकल वार्ड शुरू कर दिए गए हैं।
सीएमएचओ कार्यालय द्वारा शनिवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार जिले में अब एक भी एक्टिव केस नहीं है। नया पॉजिटिव मरीज भी सामने नहीं आया है। होम आइसोलेशन में जो संक्रमित मरीज थे वह पूरी तरह स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज कर दिए गए हैं। एहतियातन शनिवार को भी स्वास्थ्य विभाग ने ६९ सैंपल लिए हैं। शनिवार को जो रिपोर्ट आई है उसमें २३० लोगों की रिपोर्ट निगेटिव है। हालांकि ११११ लोगों की सैंपलिंग रिपोर्ट आना शेष है।