नहीं घट रही मौतों की संख्या, एक दिन में 42 हजार से ज्यादा घटे कोरोना संक्रमित, लेकिन 1192 मरीजों ने तोड़ दिया दम

देश में मंगलवार को 1,67,059 नए कोरोना मरीज सामने आए। जबकि 1192 लोगों की मौत हो गई। वहीं सोमवार को 959 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, दैनिक पॉजिटिविटी रेट घटकर 11.69% पहुंच गया है।

देश में दैनिक कोरोना संक्रमण की संख्या लगातार घट रही है। हालांकि, मौतों की संख्या में हो रहा इजाफा स्वास्थ्य विशेषज्ञों के लिए भी चिंता का विषय बना हुआ है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के अंदर देश में कोरोना से 1192 मौतें भी दर्ज की गईं। जबकि, सोमवार को 959 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी। पिछले एक सप्ताह से लगातार यह संख्या बढ़ रही है। वहीं मंगलवार को देश में 1,67,059 नए मरीज सामने आए, जो सोमवार के मुकाबले 42 हजार कम हैं। सोमवार को 2.09 लाख( 2,09,918) मरीज संक्रमित कोरोना से संक्रमित हुए थे।

2.54 लाख लोग हुए ठीक
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, बीते 24 घंटे में देश में 2.54 लाख(2,54,076) लोग कोरोना से ठीक होकर अपने घर लौट गए। इसके बाद देश में अब सक्रिय मामले 17,43,059 रह गए हैं। वहीं कुल मौतों की संख्या बढ़कर 4,96,242 पहुंच गई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में अब तक 4,14,69,499 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं वहीं 3,92,30,198 लोग ठीक भी हुए हैं। दैनिक पॉजिटिविटी रेट घटकर 11.69% पहुंच गया है।

73 करोड़ से ज्यादा की हुई कोरोना जांच
आईसीएमआर के मुताबिक, देश में अब तक 73,06,97,193 लोगों के सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। सोमवार को 14,28,672 लोगों की जांच की गई। वहीं कुल वैक्सीनेशन 1,66,68,48,204 पहुंच गया है।

25 जनवरी से अब तक 6392 मौतें
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, 25 जनवरी से अब तक 6392 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। पिछले एक सप्ताह के आंकड़ों को देखें तो कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या लगातार बढ़ रही है। 25 जनवरी को कोरोना से 614 लोगों की मौत हुई थी, जो 01 फरवरी को 1192 हो गई।
दिन के आंकड़े मौतें
01 फरवरी 1192
31 जनवरी 959
30 जनवरी 891
29 जनवरी 871
28 जनवरी 627
27 जनवरी 573
26 जनवरी 665
25 जनवरी 614
कुल 8 दिन कुल 6392 मौतें

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने