मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह पर ब्लेड से हमले की खबर निकली अफवाह

आरोपी युवक को सुरक्षाकर्मियों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. फिलहाल युवक से पुलिस की टीम पूछताछ कर रही है.

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह पर गुरुवार को नामांकन के दौरान हमले की कोशिश की खबर अफवाह निकली. इससे पहले ये खबर आई थी कि नामांकन करने जाते समय उन पर एक शख्स ने ब्लेड से हमले की कोशिश की. जिसमें मंत्री बाल-बाल बच गए. आरोपी युवक को सुरक्षाकर्मियों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.

धूमनगंज इलाके की घटना
ऐसी खबर थी कि यूपी सरकार में मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह मुंडेरा स्थित चुनाव कार्यालय पहुंचे थे. जिसके बाद उन्हें अपना नामांकन दाखिल करने जाना था, तभी धूमनगंज इलाके में एक युवक उनके पास आया और ब्लेड से उन पर हमला करने की कोशिश की. लेकिन तभी उनके साथ मौजूद कार्यकर्ताओं ने उसे रोक लिया और हमले को नाकाम कर दिया. कार्यकर्ताओं ने उसकी पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया. फिलहाल ये पता नहीं लग पाया है कि आरोपी युवक ने ऐसा क्यों किया.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने