Akhilesh Yadav: अखिलेश यादव ने एक बार फिर कहा कि, बीजेपी के पास कोई मॉडल नहीं है. वो सिर्फ समाजवादी पार्टी के मॉडल पर ही वाहवाही लूट रहे हैं.
Akhilesh Yadav Jayant Chaudhary: उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर अखिलेश यादव लगातार प्रचार में जुटे हैं. उनके साथ आरएलडी चीफ जयंत चौधरी भी चुनावी प्रचार में नजर आ रहे हैं. अब एक बार फिर दोनों नेताओं ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसमें अखिलेश यादव ने एक बार फिर कहा कि, बीजेपी के पास कोई मॉडल नहीं है. वो सिर्फ समाजवादी पार्टी के मॉडल पर ही वाहवाही लूट रहे हैं.
'हम दोनों मिलकर करेंगे सूपड़ा साफ'
अखिलेश ने कहा कि, इस बार बुल और बुल्डोजर का उत्तर प्रदेश में कोई पता नहीं लगेगा. उन्होंने कहा कि, मुख्यमंत्री जी को भारतीय जनता पार्टी ने पैदल कर दिया. किसने नहीं देखा कि दिल्ली वाले चार पहिया गाड़ी में जा रहे थे, और इन्हें पैदल चलाया गया. इस बार बाबा मुख्यमंत्री नहीं बनने जा रहे हैं. हम दो नौजवान वो हैं, जिन्हें विरासत में किसानों की लड़ाई मिली है. उन्हें दुख इस बात का है कि हम दोनों मिलकर उनका सूपड़ा साफ कर रहे हैं.
अखिलेश यादव ने कहा कि, बुलंदशहर की घटना पूरे उत्तर प्रदेश को चिंतित कर रही है. भाजपा बार-बार कह रही कानून व्यवस्था सब से आगे है, आप के जिले में जो घटना हुई वो हाथरस की याद दिला रही है. बुलन्दशहर के अपराधी अभी भी घूम रहे हैं.
Akhilesh Yadav Jayant Chaudhary: उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर अखिलेश यादव लगातार प्रचार में जुटे हैं. उनके साथ आरएलडी चीफ जयंत चौधरी भी चुनावी प्रचार में नजर आ रहे हैं. अब एक बार फिर दोनों नेताओं ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसमें अखिलेश यादव ने एक बार फिर कहा कि, बीजेपी के पास कोई मॉडल नहीं है. वो सिर्फ समाजवादी पार्टी के मॉडल पर ही वाहवाही लूट रहे हैं.
'हम दोनों मिलकर करेंगे सूपड़ा साफ'
अखिलेश ने कहा कि, इस बार बुल और बुल्डोजर का उत्तर प्रदेश में कोई पता नहीं लगेगा. उन्होंने कहा कि, मुख्यमंत्री जी को भारतीय जनता पार्टी ने पैदल कर दिया. किसने नहीं देखा कि दिल्ली वाले चार पहिया गाड़ी में जा रहे थे, और इन्हें पैदल चलाया गया. इस बार बाबा मुख्यमंत्री नहीं बनने जा रहे हैं. हम दो नौजवान वो हैं, जिन्हें विरासत में किसानों की लड़ाई मिली है. उन्हें दुख इस बात का है कि हम दोनों मिलकर उनका सूपड़ा साफ कर रहे हैं.
अखिलेश यादव ने कहा कि, बुलंदशहर की घटना पूरे उत्तर प्रदेश को चिंतित कर रही है. भाजपा बार-बार कह रही कानून व्यवस्था सब से आगे है, आप के जिले में जो घटना हुई वो हाथरस की याद दिला रही है. बुलन्दशहर के अपराधी अभी भी घूम रहे हैं.