गणेश जयंती आज, जानिये गणपत‍ि पूजन का शुभ मुहूर्त और विध‍ि



Ganesh Jayanti 2022: आज गणेश चतुर्थी है. हर साल गणेश जयंती माघ महीने की चतुर्थी को मनाई जाती है. इस दिन को माघ चतुर्थी, तिलकंड चतुर्थी, माघ विनायक चतुर्थी, वरद चतुर्थी के नाम से भी जाना जाता है. ऐसी मान्‍यता है कि इस दिन बप्‍पा की पूजा करने और व्रत रखने वाले जातकों की सभी मनोकामनाएं भगवान गणेश पूरी करते हैं. संतान प्राप्‍त‍ि की इच्‍छा रखने वाले जातकों को भी मनवांछित वरदान प्राप्‍त होता है.गणेश जयंती के दिन गणेश जी की पूजा और व्रत रखने का महत्‍व व शुभ मुहूर्त यहां नीचे जानें.
गणेश चतुर्थी महत्व:

ऐसी मान्‍यता है और गणेश जी की कथा में भी इस बात का उल्‍लेख है कि मां पार्वती ने उबटन से गणेश जी की उत्‍पत्‍त‍ि की. ऐसे में संतान की इच्‍छा रखने वाले जातक अगर ये व्रत रखते हैं तो उनकी यह मनोकामना जरूर पूर्ण होती है. गणेश चतुर्थी का व्रत करने से संतान की प्राप्ति होती है और भगवान भक्तों की सभी इच्छाएं पूरी करते हैं.
गणेश जयंती 2022: पूजा मुहूर्त

चतुर्थी तिथि आरंभ कब से: शुक्रवार 4 फरवरी को सुबह 04:38 बजे से
चतुर्थी तिथि समाप्त कब: शनिवार 5 फरवरी, सुबह 03:47 बजे
गणपत‍ि पूजन का शुभ मुहूर्त : शुक्रवार 4 फरवरी को दोपहर 11:30 बजे से 01:41 बजे तक भगवान गणेश की पूजा का शुभ मुहूर्त है. यानि पूजा के लिये जातकों के पास 2 घंटा 11 मिनट का समय होगा.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने