ज्वलन शील पदार्थ पैट्रोल एवं डीजल के अवैध कारोबार में लिप्त आरोपी गिरफ्तार



कब्जे से 170 लीटर डीजल, 60 लीटर पेट्रोल एंव नगदी 500 रूपये जप्त

सच की दुनिया :  थाना प्रभारी बरगी श्री रीतेश पाण्डे ने बताया कि  दिनंाक 1-2-22 की शाम क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि बरगी नगर का मक्कू भाईजान अपने घर की आटा चक्की के पीछे वाले कमरे में भारी मात्रा में अवैध रूप से पैेट्रोल एवं डीजल का भण्डारण कर बेचने के लिये रखा है सूचना पर क्राईम ब्रंाच एवं बरगी नगर चौकी पुलिस कीं संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहंा चक्की वाले कमरेे में एक व्यक्ति मिला जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम मक्कू उर्फ मोहम्मद मकसूद मंसूरी उम्र 50 वर्ष निवासी मेन बजार बरगीनगर बताया जो कमरे की तलाशी लेने पर 2 नीले रंग की 2 केन में 170 लीटर डीजल एवं 1 केन में 60 लीटर पेट्रोल कुल कीमती 23 हजार 580 रूपये का तथा 3 चुंगी, एक सटक, 2 प्लास्टिक की कुप्पी, 1 खाकी कार्टून में 1 लीटर की 8 प्लास्टिक की खाली बाटल, 1 खाकी कार्टून में 500 एमएल की 8 खाली बाटल रखे मिला,  जिसनेे पूछताछ पर उक्त डीजल पेट्रेाल बेचने हेतु रखना बताते हुये एक लीटर एवं 500 एमएल की बाटल में पेट्रोल भरकर बेचना बताया आरोपी के कब्जे से 170 लीटर डीजल, 60 लीटर पेट्रोल एंव नगदी 500 रूपये जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध  थाना बरगी अन्तर्गत चौकी बरगीनगर में   धारा 285 भादवि एंव 3, 7 ईसी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।


 उल्लेखनीय भूमिका - आरोपी को अवैध रूप से डीजल पेट्रोल के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार करने में उपनिरीक्षक आशुतोष मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक मालिक राम दुबे, आरक्षक राजेश बरकड़े, क्राईम ब्र्रांच के सहायक उप निरीक्षक अजय पाण्डे,  प्रधान आरक्षक महेन्द्र पटैल, हर्षवर्धन, ब्रम्हप्रकाश की सराहनीय भूमिका रही।




घरेलू गैस सिलेडण्र से आटो में गैस भरने वाला तथा गैस भरवाने वाले आटो चालक गिरफ्तार,  गैस सिलेण्डर, 1 इलेक्ट्रानिक तौल कांटा, 1 गैस भरने वाली मशीन तथा आटो जप्त


            थाना प्रभारी सिविल लाईन उप निरीक्षक महेन्द्र मिश्रा ने बताया कि आज दिनंाक 2-2-22 की सुवह विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि बर्न कम्पनी मैकेनिक जोन के पास कांचघर रोड पर एक व्यक्ति अवैध रूप से घरेलू उपयोग के गैस सिलेण्डर से अवैध रूप से आटो मंे गैेस भर रहा है सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहां एक व्यक्ति अवेैध रूप से सिलेण्डर के माध्यम से आटो मे गैस भरते हुये दिखा  पुलिस को देखकर गैस भरने वाला एवं गैस भराने वाला आटो चालक भागने लगे जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा, नाम पता पूछने पर आटो क्रमांक एमपी 20 टी 4506 के चालक ने अपना नाम गगन प्रजापति उम्र 34 वर्ष निवासी लालमाटी गोपाल होटल घमापुर बताते हुये आटो किराये का होना बताया तथा आटो में गैस भरने वाले ने अपना नाम विक्रम जाट उर्फ संजू जाट उम्र 39 वर्ष निवासी बेलबाग कंजड़ मोहल्ला  बताया जिसके कब्जे से 1 आधा भरा गैस सिलेण्डर, 1 इलेक्ट्रानिक तौल कांटा, 1 गैस भरने वाली मशीन तथा आटो चालक से आटो जप्त करते हुये धारा 285 भादवि एवं 3, 7 ईसी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

 उल्लेखनीय भूमिका - घरेलू गैस सिलेडण्र से आटो में गैस भरने वाले तथा गैस भरवाने वाले आटो चालक को पकडने में सहायक उप निरीक्षक पूरन लाल, प्रधान आरक्षक शिवकुमार दाहिया, आरक्षक नितेश वानखेड़े, संजुल तिवारी की सराहनीय भूमिका रही।


अवैध शराब की तस्करी में लिप्त आरोपी गिरफ्तार, 5 लीटर कच्ची जहरीली शराब जप्त


            थाना प्रभारी कोतवाली श्री अनिल गुप्ता ने बताया कि आज दिनंाक 1-2-22 की रात में विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि सराफा बजार मेन रोड में एक व्यक्ति थैला में कच्ची शराब बेचने के लिये रखा है सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहां एक लड़का अपने हाथ में थैला लिये दिखा जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर अपना नाम सुनील चौधरी उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम खमदेही भदरवारा का रहने वाला बताया जिसके कब्जे में रखे थैले की तलाशी लेने पर थैले के अंदर एक 5 लीटर वाली कुप्पी में लगभग 5 लीटर कच्ची शराब रखे मिला जिसमें तीक्ष्ण गंध आ रही थी जो मानव जीवन के लिये अनुपयोगी प्रतीत हो रही थी। आरोपी से 5 लीटर कच्ची जहरीली शराब जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 34 ए, 49 ए आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

 उल्लेखनीय भूमिका -अवैध शराब की तस्करी में लिप्त आरोपी को पकडने में उप निरीक्षक नरोत्तम तेकाम, आरक्षक अवधेश, योगेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने