जानकारी के मुताबिक अभिनेता और निर्माता आमिर खान को फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के लिए मानसिक रूप से बहुत तैयारी करनी पड़ी है। इस फिल्म के लिए उन्होंने शारीरिक बदलाव के भी कई दौर देखे और इस किरदार को परदे पर सही तरीके से पेश करने के लिए वह आखिर तक समर्पित रहे। फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ल गभग 200 दिनों तक शूट की गई है और यह आमिर खान की फिल्म ‘लगान’ के बाद शूट की गई सबसे लंबी फ़िल्म है।
फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के साथ एक खास रिकॉर्ड ये भी जुड़ रहा है कि ये फिल्म देश भर के 100 से अधिक स्थानों पर फिल्माई गई है। इन अलग अलग स्थानों पर घटी देश की ऐतिहासिक घटनाओं का किसी एक फिल्म में एक साथ ये पहली बार परिचय होगा। इसके जरिये आज की पीढ़ी अपने देश के इतिहास को निष्पक्ष तरीके से समझ पाएगी और आमिर खान की कोशिश ये भी है कि बिना किसी तरह की राजनीतिक टिप्पणी के वह फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ को इस समय की कम से कम तीन पीढ़ियों के लिए आकर्षक और मनोरंजक फिल्म के रूप में पेश कर सकें।
आमिर खान ने फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ को देश भर में बड़े पैमाने पर तो शूट किया ही है, इसके लिए उन्होंने अपने किरदार में ढलने के लिए हर मुमकिन कोशिश भी की है फिल्म की मेकिंग के दौरान वह पूरी तरह से मोबाइल से दूरी बनाए रहे और खुद को सोशल मीडिया से भी अलग ही रखा। ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हें ये 200 दिन बिना किसी विघ्न के काम करना था। फिल्म के रशेज देखने वाले लोग बता रहे हैं कि ये फिल्म देश में सिनेमा का एक नया टर्निंग प्वाइंट साबित हो सकता है।
आमिर खान प्रोडक्शंस ने इसके पहले भी हर दौर में सिनेमा का कलेवर और करिश्मा बदलने वाली फिल्में बनाई हैं। ‘लगान’, ‘तारे जमीं पर’ और ‘दंगल’ जैसी फिल्मों से आमिर ने अपनी समय से आगे की सोच से लोगों को अवगत कराया है। उनकी हर ऐसी फिल्म के बाद हिंदी सिनेमा ने उनके चलन को बार बार कॉपी भी किया है। फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ का स्क्रीनप्ले एरिक रोथ और अतुल कुलकर्णी ने लिखा है और इसके निर्देशक हैं आमिर खान के पुराने सहयोगी अद्वैत चंदन। 'लाल सिंह चड्ढा' अगले साल बैसाखी के अवसर पर रिलीज होगी।