Katrina weds vicky kushal : शादी से पहले ही गूगल दोनों को बनाया एक दूसरे का पार्टनर

मुंबई। इन दिनों अपनी शादी को लेकर सुर्खियां बटोर रहे विक्की कौशल और कटरीना कैफ आज फाइनली शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। दोनों की शादी की रस्में 7 दिसंबर से ही शुरू हो चुकी है। संगीत, मेहंदी और हल्दी के बाद आज इनकी शादी है और अबसे कुछ ही देर में दोनों मिस्टर एंड मिसेज बन जाएंगे। लेकिन गूगल ने पहले ही इन्हें एक दूसरे का जीवनसाथी करार दे दिया है।

जी हां, हम ऐसा इसीलिए कह रहे हैं क्योंकि अगर आप अभी गूगल पर कैटरीना कैफ का नाम सर्च करेंगे, तो विकीपीडिया उनके पार्टनर के नाम में विक्की कौशल का नाम शो करेगा। ठीक उसी तरह विक्की कौशल का नाम सर्च करने पर भी गूगल यही रिजल्ट दे रहा है। अगर आप विक्की कौशल का नाम लिखते हैं, तो विक्की पीडियो उनके नाम, काम और परिवार के साथ पार्टनर के कॉलम में कैटरीना कैफ दिखाएगा। साथ में साल दिया गया है 2021।

अगर आपको यकीन नहीं होता तो, हम आपको इसकी एक झलक यहां दिखा रहे हैं। कैटरीना कैफ का नाम सर्च करने पर गूगल ने हमें ये दिखाया है।-

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने