जबलपुर। रांझी जलशोधन संयंत्र परिसर में बने क्लीयर वाटर टैंक की हालत यदि लोग देख लें तो उसका पानी पीना छोड़ दें। शहर के करीब 16 वार्डों के नागरिकों को यहीं से पानी की सप्लाई हो रही है। यह टैंक पूरी तरह जर्जर हो चुका है। कई जगहों पर छत का मलबा ढहने से बड़े ***** गए गए हैं। इनमें जीव-जंतुओं के गिरने की आशंका बनी रहती है। फिर भी निगम ने मरम्मत नहीं कराई। स्मार्ट सिटी योजना के तहत शहर में करोड़ों रुपए के निर्माण कार्य चल रहे हैं।
-बदइंतजामी देख लें तो पानी पीने की ‘हिम्मत’ नहीं पड़ेगी
- अनदेखी: रांझी जलशोधन संयंत्र बदहाल
- एक दशक में निगम नहीं करा पाया सुधार
2340 मीटर क्यूब की क्षमता है स्टोरेज टैंक की
2.50 लाख से ज्यादा आबादी को पानी सप्लाई
10 ओवरहेड टैंक भरे जाते हैं यहीं के पानी से
शहर में गुणवत्तापूर्ण पानी की सप्लाई करने का दावा नगर निगम का रहता है, लेकिन अंडरग्राउंड वाटर टैंक की यह हालत देखकर लगता है कि लोगों के सेहत के साथ खिलवाड़ हो रहा है। बड़ी बात यह है कि इस टैंक की ऐसी स्थिति लगभग एक दशक से है। न तो उसकी मरम्मत कराई गई न तो दूसरे टैंक का निर्माण हुआ। केवल टीन से ढंक दिया गया है, उनमें से कुछ टीन पानी में गिरकर गल रहे हैं। यही पानी लोग पीने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं। यहां लगी फेंसिंग बहुत मजबूत नहीं है।
जलशोधन संयंत्र रांझी में परियट जलाशय से पानी आता है। यहां फिल्टर प्लांट में रसायनों के माध्यम से पानी को पीने योग्य बनाया जाता है। फिल्टर प्लांट के बगल में बने पम्प हाउस के क्लीयर वाटर टैंक में आता है। यहां से पानी की सप्लाई शहर में करीब 10 ओवर हेड टैंक में की जाती है।
निर्माण पर ध्यान नहीं
फिल्टर पानी के स्टोरेज टैंक के निर्माण की योजना अब तक नगर निगम नहीं बना सका है। बताया जाता है कि पूर्व में अमृत योजना और उससे पहले जेएनएनआरयूएम के तहत इसके निर्माण की चर्चा चली थी, लेकिन इसे महत्वपूर्ण नहीं समझते हुए नगर निगम ने दरकिनार कर दिया।
दो विधानसभा के इन वार्डों में सप्लाई
केंट और पूर्व विधानसभा क्षेत्र के वार्डों में यहां से पानी की सप्लाई होती है। सप्लाई वाले वार्डों में चंद्रशेखर आजाद, डॉ. भीमराव आम्बेडकर, शहीद भगत सिंह, महर्षि सुदर्शन, गोकलपुर, शोभापुर, लाला लाजपत राय, लालमाटी, द्वारका नगर, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, सिद्ध बाबा, शीतलामाई, आचार्य विनोबाभावे, डॉ. राधाकृष्णन, खेरमाई, हनुमानताल शामिल हैं।
Tags
Jabalpur
Jabalpur City
jabalpur latest news
jabalpur madhya pradesh india
jabalpur news in hindi