Virat Kohli : दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए उपलब्ध हूं

भारत के टेस्ट कप्तान विराट कोहली तमाम अटकलों और विवादों के बीच पहली बार मीडिया से रूबरू हो रहे हैं।

कप्तानी से हटाए जाने की मिली थी जानकारी


कप्तानी से हटाए जाने की मिली थी जानकारी


वनडे सीरीज में खेलेंगे विराट


विराट कोहली ने सीधे शब्दों में कहा कि वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली एकदिवसीय श्रृंखला में खेलेंगे

क्या है पूरा मामला?


इसी महीने की आठ तारीख को बीसीसीआई चयनकर्ताओं ने दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टेस्ट टीम का एलान किया। इसमें विराट कोहली को कप्तान और रोहित शर्मा को उपकप्तान बनाया गया। इसी दिन चयनकर्ताओं ने विराट कोहली को वनडे की कप्तानी से हटाकर रोहित शर्मा को नया कप्तान घोषित कर दिया। यही नहीं बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने पूरे मामले पर सफाई देते हुए इसे चयनकर्ताओं का सुझाव बताया।



बीसीसीआई के इस फैसले के बाद से रोहित और विराट के बीच अनबन की खबरें आनी शुरू हो गई। रिपोर्ट्स के अनुसत विराट वनडे की कप्तानी से हटाए जाने के बाद काफी खफा हैं। यही वजह है कि वह टेस्ट सीरीज के बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में नहीं खेलना चाहते हैं। अब विराट दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलेंगे या नहीं इस पर आज उनके खुद बयान देने की उम्मीद है।



Virat Kohli PC Live Updates: मीडिया से रूबरू हुए विराट, कहा- दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए उपलब्ध हूं

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने