Omicron in India Cases Live Updates: कोरोना के नए वैरिएंट 'ओमिक्रॉन' के कारण जहां दुनिया के कई देशों में लोगों में दहशत है वहीं भारत में भी सख्ती बरती जा रही है। लोगों से जल्द से जल्द वैक्सीन लगाने की अपील की जा रही है। कई राज्यों ने तो संपूर्ण टीकाकरण को अनिवार्य भी कर दिया है। इस बीच एक राहत खबर यह आई है कि दिल्ली में ओमिक्रॉन से संक्रमित मरीज में सुधार देखने को मिल रहा है। डॉक्टर को उम्मीद है कि मरीज को जल्द ही अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।
ओमिक्रॉन पर फाइजर वैक्सीन का असर आंशिक तौर पर ही
ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए वैज्ञानिकों ने विभिन्न वैक्सीन पर प्रयोग करने शुरू कर दिए हैं। इसी क्रम में दक्षिण अफ्रीका की हेल्थ रिसर्च इंस्टीट्यूट ने स्टडी के बाद फाइजर वैक्सीन के बारे में बड़ी जानकारी दी है। इस स्टडी में दावा किया गया है कि फाइजर वैक्सीन की दो डोज का ओमिक्रॉन पर असर आंशिक तौर पर ही है।ICMR के नए रैपिड टेस्ट होंगे सस्ते
ICMR के नए रैपिड टेस्ट और सस्ते होंगे। इसके दाम में 40 फीसदी कटौती की संभावना है। नतीजे भी केवल 30 मिनट में आ जाएंगे।भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 8439 मामले, 195 लोगों की मौत
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी बुधवार के आंकड़े के अनुसार बीते 24 घंटे में 8,439 मामले सामने आए हैं और 195 लोगों की मौत हो गई है। इस दौरान 9,525 लोग स्वस्थ भी हो गए।राजस्थान के आवासीय विद्यालय में नौ छात्र कोरोना पॉजिटिव
राजस्थान के जाजपुर जिले के आवासीय विद्यालय में नौ छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
भारत ने बांग्लादेश को जोखिम वाले देशों की सूची से किया बाहर
ओमिक्रॉन से खतरे के कारण भारत ने बांग्लादेश समेत कई देशों को जोखिम वाले देशों की सूची में डाल दिया था। लेकिन अब इस सूची से बांग्लादेश को बाहर कर दिया गया है।