मेयर को मराठी में लिखा एक पत्र मिला है, इसमें अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए उन्हें धमकी दी गई है। पत्र में किसी 'दादा' का जिक्र करते हुए कहा गया है कि यदि उनसे खिलवाड़ किया तो अंजाम भोगना पड़ेगा।
मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर को जान से मारने की धमकी दी गई है। उन्हें भेजे गए एक पत्र में कहा गया है कि 'दादा' से पंगा लिया तो उन्हें अंजाम भोगना पड़ेगा। मामले में पुलिस जांच कर रही है। शिवसेना नेता किशोरी पेडनेकर को पिछले साल भी धमकी दी गई थी।पुलिस के अनुसार मेयर को मराठी में लिखा एक पत्र मिला है, इसमें अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए उन्हें धमकी दी गई है। पत्र में किसी 'दादा' का जिक्र करते हुए कहा गया है कि यदि उनसे खिलवाड़ किया तो अंजाम भोगना पड़ेगा।धमकी की सूचना मिलते ही मुंबई की भायखला पुलिस मेयर के निवास पर पहुंची व जांच शुरू की। पिछले साल मेयर को फोन पर धमकी दी गई थी। फोन करने वाले ने बताया था कि वह गुजरात के जामनगर से बोल रहा है। उसने जान से मारने की धमकी दी थी। इसके बाद मेयर की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गुजरात से गिरफ्तार किया था।