अगर आप भी अपना नया साल गोवा में मनाना चाहते हैं लेकिन आपकी पॉकेट अलाऊ नहीं कर रही है तो आप कुछ खास तरह से अपनी ट्रिप प्लान कर सकते हैं ताकि आप गोवा भी घूम आएं और वो भी बजट में.
Goa Diaries : न्यू ईयर करीब है और सभी के लिए इसे सेलिब्रेट करने की फेवरेट डेस्टिनेशन गोवा है. सभी अपना नया साल शानदार तरीके से सेलिब्रेट करना चाहते हैं और सभी यंग्सटर्स के लिए ये जगह सबसे शानदार है.अगर आप भी अपना नया साल गोवा में मनाना चाहते हैं लेकिन आपकी पॉकेट अलाऊ नहीं कर रही है तो आप कुछ खास तरह से अपनी ट्रिप प्लान कर सकते हैं ताकि आप गोवा भी घूम आएं और वो भी बजट में. फ्लाइट की बुकिंग के लिए बनाएं प्लान-
ज़रूरी नहीं है कि हड़बड़ाहट में आप अपनी फ्लाइट बुक कीजिए. उन तमाम एप्स और वेबसाइट्स को खंगालिए जहां सस्ते में आपकी फ्लाइट बुक हो सकती है. कई बार अगर आप डायरेक्ट फ्लाइट बुक करते हैं तो वो आपको महंगी पड़ती है. ऐसे में आप ब्रेक जर्नी का ऑप्शन भी चुन सकते हैं. जैसे अगर आप दिल्ली से गोवा की डायरेक्ट फ्लाइट बुक करेंगे तो यहां की टिकट काफी महंगी हो सकती है ऐसे में आप दिल्ली से गोवा या बेंगलुरु की टिकट बुक कराकर वहां से गोवा जा सकते हैं.
होटल बुक करने में दिखाएं समझदारी-
आप अगर सिंगल ट्रैवल कर रहे हैं या दोस्तों के साथ हैं तो आप होटल्स की जगह हॉस्टल का ऑप्शन चुन सकते हैं. वहीं अगर आप पार्टनर के साथ घूमने जा रहे हैं और हॉस्टल में नहीं रुकना चाहते हैं तो किसी ऐप जैसे OYO से बुकिंग कर सकते हैं ताकि आपको होटल थोड़े सस्ते रेट में मिल जाए.
घूमने में भी कीजिए बचत-
अगर गोवा घूमने जा रहे हैं तो सबसे सटीक तरीका ये ही रहेगा कि आप एक स्कूटी किराए पर ले लें. अपने दोस्तों के साथ या पार्टनर के साथ स्कूटी पर इतनी शानदार जगह घूमने का मज़ा ही और है ऊपर से बचत भी हो जाएगी. आप यहां 300-500 रुपये हर दिन के हिसाब से स्कूटी बुक कर के आराम से गोवा की सैर कर सकते हैं.
Tags
Goa