मण्डला 23 जून 2021
21 जून से प्रारंभ हुए कोविड वैक्सीनेशन के महाभियान के अंतर्गत आम जनता के साथ-साथ प्रत्येक वर्ग एवं समूहों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। इसी क्रम में जिले के इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया के प्रतिनिधि एवं उनके परिजनों के लिए रानी अवंती बाई स्कूल में टीकाकरण का विशेष सत्र आयोजित किया गया जिसमें जिले के मीडिया प्रतिनिधि एवं उनके परिजनों ने टीकाकरण केन्द्र पहुंचकर टीका लगवाया। एडीएम मीना मसराम ने रानी अवंती बाई स्कूल पहुंचकर टीकाकरण केन्द्र में व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया एवं स्वास्थ्य अमले तथा मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा भी की। इस दौरान जिला टीकाकरण अधिकारी यतीन्द्र झारिया, डॉ. पीपरे, सीएमओ नगरपालिका प्रदीप झारिया, स्वास्थ्य विभाग से मीडिया सहायक सुलोचना रजक तथा संबंधित उपस्थित थे। रानी अवंती बाई स्कूल में पत्रकार एवं उनके परिजनों के लिए बनाए गए टीकाकरण केन्द्र में कुल 60 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया।
वैक्सीनेशन कर अपनी जिम्मेदारी निभाएं
रानी अवंती बाई स्कूल में पत्रकार एवं उनके परिजनों के लिए आयोजित किए गए टीकाकरण सत्र में मीडिया प्रतिनिधि एवं उनके परिजनों ने टीका लगाया। जिले के मीडिया प्रतिनिधियों एवं उनके परिजनों ने टीकाकरण लगाने के बाद जिलेवासियों से कोविड वैक्सीन जरूर लगाने की अपील की। उन्होंने कहा कि वैक्सीन लगाकर परिवार, समाज, जिले तथा राष्ट्र को सुरक्षित रखने की हम सभी की जिम्मेदारी है। सभी वैक्सीन लगाकर स्वयं तथा समाज को सुरक्षित रखने आगे आएं।