Daily Horoscope- इन राशि वालों पर होगी सूर्य देव की खास कृपा

 


शास्त्रों की बात जानें धर्म के साथ

मेष चू,चे,चो, ला,ली,लू,ले,लो,अ
समय उलझनों, झगड़ों, पेचीदगियों वाला होगा, इसलिए कोई भी नया यत्न न तो हाथ में लें और न ही किसी पर ज्यादा भरोसा करें।

वृष ई,उ,ए,ओ,वा,वी,वु,वे,वो
टीचिंग, कंसल्टैंसी, पिं्रटिंग, स्टेशनरी, मैडीसन इत्यादि का काम करने वालों को अपने काम-धंधा में अच्छा लाभ मिलेगा, मान-यश की प्राप्ति।

मिथुन क,की,कु,घ,छ,के,को,ह
सरकारी, गैर-सरकारी कामों में कामयाबी मिलेगी, अफसर हमदर्दाना, सपोर्टिव रुख रखेंगे, मगर ढैया सेहत को अपसैट करने वाला होगा।

कर्क हि,हे,हु,हो,डा,डी,डू,डे,डो
धार्मिक तथा सामाजिक कामों में ध्यान, धार्मिक लिटरेचर पढऩे में भी जी लगेगा, आम तौर पर आप हर तरह से हावी, प्रभावी, विजयी रहेंगे।

सिंह मा,मी,मू,मे,मो,टा,टी,टु,टे
सेहत का ध्यान रखें, मौसम का एक्सपोइयर भी तबीयत को अपसैट रखने वाला है मगर आम हालात पहले जैसे ठीकठाक बने रहेंगे

कन्या टो,पा,पी,पू,ष,ण,ठे,पे,पो
व्यापारिक तथा कामकाजी दशा अच्छी, जिस काम के लिए यत्न करेंगे उसमें कामयाबी मिलेगी, फैमिली फ्रंट पर तालमेल-सहयोग रहेगा।

तुला रा,री,रू,रे,रो,ता,ती,तू,ते
शत्रु को कमजोर समझने की भूल न करनी चाहिए, क्योंकि वह आप को नुक्सान पहुंचाने से कभी बाज न आएगा, मन भी टैंस सा रहेगा।

वृश्चिक तो,ना,नी,नू,ने, यो,या,यि,यु
संतान के सपोर्टिव तथा हैल्पिंग रुख के कारण आपकी कोई प्राब्लम सुलझ सकती है, यत्न करने पर कोई स्कीम सिरे चढ़ेगी।

धनु ये,यो,भा,भी,भू,धा,फ,ढ,भे
आम सितारा मजबूत, कोर्च-कचहरी के किसी काम में थोड़ी-बहुत पेशकदमी होगी, बड़े लोगों की मदद पर भरोसा किया जा सकता है।

मकर भो,जा,जी,जू,खि, खा,खु, खो, गा,गि
कामकाजी साथी सहयोग करेंगे, तालमेल रखेंगे, शत्रु आपके समक्ष ठहर न सकेंगे, मगर अपने क्रोध पर कंट्रोल रखना हितकर रहेगा।

कुम्भ गू,गे,गो,सा,सी,सू,से,सो,द
व्यापार-कारोबार के कामों में लाभ, यत्न करने पर किसी कामकाजी प्रोग्राम में कोई पेचीदगी हटेगी, मान-सम्मान की प्राप्ति।

मीन दा,दु,थ,झ,दे,दो,चा,चि
अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, यत्नों-प्रोग्रामों में कामयाबी मिलेगी, शीत वस्तुओं का सेवन सावधानी के साथ करना चाहिए।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने