टायर फटने से ट्रक पलटा ,ट्रक धूं-धूं कर जला ट्रक



 जबलपुर। कुंडम से जबलपुर की ओर आ रहा एक तेज रफ्तार खाली ट्रक का चक्का बर्स्ट होने से रोड किनारे खड़ी बाइक को रौंदता हुआ ट्रक, अमझर की खाई में जा गिरा। हादसे में ट्रक चालक और बाइक सवार युवक की जान बाल-बाल बच गई। लेकिन घटना के बाद ट्रक धूं-धूंकर जल उठा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक में लगी आग को तत्काल बुझवाया। मामले की जांच जारी है।

पुलिस ने बताया कि अजीजगंज पसियाना निवासी मोहम्मद महफूज ट्रक क्रमांक एमपी 20 एचबी 4586 से गाड़ासरई लकड़ी लेने गया था। लकड़ी न मिलने पर वह खाली ट्रक लेकर आज सुबह 4.30 बजे जैसे ही अमझर घाटी के पास पहुंचा तो ट्रक का टायर बर्स्ट हो गया, जिससे ट्रक अनियंत्रित होकर पहले तो रोड किनारे खड़ी पल्सर से टकराया और फिर नीचे खाई में जा गिरा। ट्रक के पलटते ही भीषण आग लग गई और मौका पाकर चालक महफूज ने किसी तरह ट्रक से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने