जबलपुर में ऑनर किलिंग: साले ने जीजा की कुल्हाड़ी से गला काटकर की हत्या

  




प्रदेश में आपराधिक मामले और अप्रत्याशित घटनाएं बढ़ती जा रही है इस बीच ही आज यानि गुरुवार को ऑनर किलिंग की खबर सामने आईं है जहां साले ने जीजा का कुल्हाड़ी से गला काट कर हत्या कर दी और बोरी में सिर लेकर थाने पहुंचा। वही बहन की लाश भी घर में फंदे पर लटके हुए मिली।

क्या है पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना गुरुवार सुबह 9.30 बजे की है। जहां तिलवारा क्षेत्र में साले द्वारा जीजा की हत्या करने का मामला सामने आया है। जहां आरोपी शंकरघाट निवासी धीरज शुक्ला की बहन पूजा (19) को विजेत सुरेंद्र कश्यप (32) ने 3 महीने पहले घर से भगाकर शादी कर ली थी। जहां युवती का परिवार दूसरी जाति में शादी करने से नाराज था। जहां पुलिस द्वारा पकड़ लिए जाने के बाद भी युवती ने घर जाने से मना किया। जहां मृतक के गांव पहुंचने पर आरोपी ने मौके का फायदा उठाते हुए वारदात को अंजाम दिया।

घटना की जांच में जुटी पुलिस

इस संबंध में, हत्या के कुछ देर बाद पुलिस को सूचना मिली की गढ़ा में मृतक की पत्नी की लाश भी फांसी के फंदे पर लटके मिली है। जहां मामले में फिलहाल पता लगाया जा रहा है कि, युवती की हत्या तो नही की गई। बताया जा रहा है कि, मृतक विजेत कश्यप और धीरज शुक्ला का परिवार अवैध शराब के कारोबार से जुड़ा हुआ है। साथ ही दोनों परिवार का आना - जाना था।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने