निवास विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ अशोक मसकोले जी का ग्रामीण क्षेत्रों में संघन जनसंपर्क, ग्रामीणों के बीच बैठकर सुनी समस्या

 





रेवांचल टाईम्स :- निवास विधायक अपने निवास दौरे के दौरान पिपरिया में 21 दिनों से बंद पड़ी नल जल योजना को तत्काल चालू कराया मवई ग्राम के वॉलीवाल प्रतियोगिता में शामिल हुए साथ ही ग्राम हिरनाछापर में विधायक निधि से निर्मित सी सी सड़क का भूमिपूजन किया ग्राम बसगड़ी मोहन दादा की स्मृति में चल रहे पुराण में शामिल हुए दौरे के दौरान जगह जगह विधायक ने लोगो के बीच बैठकर उनकी समस्या सुनी और मोके पर उनका निराकरण भी किया विधायक के दौरे के दौरान जिला उपाध्यक्ष अशोक बड़गैया ब्लॉक अध्यक्ष तारा परस्ते घनस्याम सूर्यवंशी रमेश रजक हितेंद्र गोस्वामी युवा कांग्रेस अध्यक्ष रॉबिन बड़गैया चांद खान क्रांति मार्को सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।





रेवांचल टाइम्स निवास से देवेन्द्र चौधरी

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने