Ajab Gajab News: हम हमेशा अपने देश में एक रुपए के सिक्के की कोई वैल्यू नहीं समझते. आप देखते होंगे कि आपके घरों की आलमारी में यहां-वहां एक रुपये का सिक्का पड़ा रहता है. लेकिन भारत के इस एक रुपये की कीमत आपकी सोच से कहीं ज्यादा मूल्यवान है. आप सोच भी नहीं सकते कि एक रुपया इस देश कितना मूल्यवान है.
इस देश का नाम वियतनाम है. जिसकी राष्ट्रीय मुद्रा डोंग है. भारतीय रुपये के मुकाबले यहां की मुद्रा काफी कमजोर है. जहां हम अक्सर अपने देश में सोचते हैं कि एक रुपये से आजकल कुछ नहीं मिलता. वहीं इस देश में एक रुपये को यदि आप लेकर जाएंं, तो शायद आपको बहुत कुछ मिल सकता है.
वियतनाम की राष्ट्रीय मुद्रा डोंंग के मुकाबले भारतीय मुद्रा काफी मजबूत है. वर्तमान समय में भारत के एक रुपये की कीमत वियतनान में 316.12 वियतनामी डोंग के बराबर है. इसलिए यदि आप इस खूबसूरत देश में छुट्टियां बिताने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आप बहुत ही सस्ते और किफायती दरों में यहां यात्रा कर सकते हैं.