कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा की पहल पर देहदान का संकल्प लेने चलाये जा रहे अभियान के तहत आज शनिवार को सत्ताईस लोगों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर मरणोपरांत देहदान करने का फॉर्म भरकर प्रस्तुत किया । देहदान का संकल्प लेने वाले इन लोगों में नगर निगम की उपायुक्त श्रीमती एकता अग्रवाल भी शामिल हैं । इन्होंने तहसीलदार रांझी प्रदीप मिश्रा को अपने संकल्प पत्र सौंपे । आज देहदान का संकल्प पत्र सौपने वाले इन 27 लोगों को मिलाकर अब तक 55 व्यक्ति देहदान फार्म भरकर कलेक्टर कार्यालय को सौंप चुके हैं ।
इस अवसर पर बताया गया कि जो भी इच्छुक महिला एवं पुरुष देह करना चाहते हैं वे अपनी पासपोर्ट फोटो और आधार कार्ड की छाया प्रति के साथ कलेक्ट्रेट कंट्रोल रूम कक्ष कमांक-9 में उपस्थित होकर फार्म भर सकते हैं । जो व्यक्ति आने जाने में असमर्थ हैं, वे दूरभाष क्रमांक 0761-2623925 पर जानकारी दे सकते हैं, ताकि कर्मचारी उनके निवास पर पहुंचकर फार्म भरवा सके ।
शादी की सालगिरह पर लिया देहदान का संकल्प :
लोग शादी की सालगिरह पर रेस्टोरेंट या कहीं पिकनिक मनाने जाते हैं किंतु आज अपनी शादी की तीसवीं सालगिरह पर रांझी निवासी सरबजीत सिंह और उनकी पत्नि श्रीमती मनप्रीत सिंह ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर देहदान का फॉर्म भरा । पति-- पत्नि ने देहदान के लिये लोगों को प्रेरित करने कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा द्वारा शुरू की गई इस अनूठी पहल की सराहना भी की ।
कलेक्टर कार्यालय पहुँचकर आज जिन्होंने देहदान का फॉर्म सौंपा उनमें नगर निगम उपायुक्त एकता अग्रवाल, आधारताल निवासी श्रीमती गीतांजलि खड़का, पुलिस स्टेडियम निवासी आरक्षक अनिल कुमार मिश्रा, संजय नगर राझी निवासी श्री सरबजीत सिंह नारंग एवं उनकी पत्नि मनप्रीत सिंह नारंग, गणेशगंज रांझी निवासी श्रीमती रीता राठौर, सर्राफा निवासी उमेश कुमार गुप्ता, उड़ना पाटन निवासी कुमारी प्रियंका जैन, पनागर निवासी रिंकू रजक, रामपुर निवासी बैजनाथ कुशवाहा और उनकी पत्नी श्रीमती लक्ष्मी बाई पटेल, गढा निवासी अतुल पटेल, नंद विहार कॉलोनी निवासी जयंत गिरधर, गोराबाजार निवासी रज्जन चढार, कजरवारा निवासी नरबद चौधरी एवं आनन्द कुंज गढा निवासी आभा दुबे, मिलौनीगंज निवासी रचित चौधरी शामिल हैं ।
इस अवसर पर बताया गया कि जो भी इच्छुक महिला एवं पुरुष देह करना चाहते हैं वे अपनी पासपोर्ट फोटो और आधार कार्ड की छाया प्रति के साथ कलेक्ट्रेट कंट्रोल रूम कक्ष कमांक-9 में उपस्थित होकर फार्म भर सकते हैं । जो व्यक्ति आने जाने में असमर्थ हैं, वे दूरभाष क्रमांक 0761-2623925 पर जानकारी दे सकते हैं, ताकि कर्मचारी उनके निवास पर पहुंचकर फार्म भरवा सके ।
शादी की सालगिरह पर लिया देहदान का संकल्प :
लोग शादी की सालगिरह पर रेस्टोरेंट या कहीं पिकनिक मनाने जाते हैं किंतु आज अपनी शादी की तीसवीं सालगिरह पर रांझी निवासी सरबजीत सिंह और उनकी पत्नि श्रीमती मनप्रीत सिंह ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर देहदान का फॉर्म भरा । पति-- पत्नि ने देहदान के लिये लोगों को प्रेरित करने कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा द्वारा शुरू की गई इस अनूठी पहल की सराहना भी की ।
कलेक्टर कार्यालय पहुँचकर आज जिन्होंने देहदान का फॉर्म सौंपा उनमें नगर निगम उपायुक्त एकता अग्रवाल, आधारताल निवासी श्रीमती गीतांजलि खड़का, पुलिस स्टेडियम निवासी आरक्षक अनिल कुमार मिश्रा, संजय नगर राझी निवासी श्री सरबजीत सिंह नारंग एवं उनकी पत्नि मनप्रीत सिंह नारंग, गणेशगंज रांझी निवासी श्रीमती रीता राठौर, सर्राफा निवासी उमेश कुमार गुप्ता, उड़ना पाटन निवासी कुमारी प्रियंका जैन, पनागर निवासी रिंकू रजक, रामपुर निवासी बैजनाथ कुशवाहा और उनकी पत्नी श्रीमती लक्ष्मी बाई पटेल, गढा निवासी अतुल पटेल, नंद विहार कॉलोनी निवासी जयंत गिरधर, गोराबाजार निवासी रज्जन चढार, कजरवारा निवासी नरबद चौधरी एवं आनन्द कुंज गढा निवासी आभा दुबे, मिलौनीगंज निवासी रचित चौधरी शामिल हैं ।
Tags
Jabalpur
Jabalpur City
jabalpur latest news
jabalpur latest samachar
jabalpur news in hindi
pro jabalpur
