नई दिल्ली, केबीसी 12 के सेट पर एक ऐसी कंटेस्टेंट ने शिरकत की जिसने अपनी क्यूट एक्टिविटीज से सभी का दिल जीत लिया. अमिताभ बच्चन भी लड़की से काफी खुश नजर आए. मगर जब कंटेस्टेंट ने कहा कि वे अमिताभ से एक बात पर दुखी हैं तो अमिताभ की भी उत्सुकता बढ़ी कि आखिर वो बात क्या है. कंटेस्टेंट ने बताया कि शाहरुख खान उनके फेवरेट एक्टर रहे हैं और जब अमिताभ ने मोहब्बतें में शाहरुख को डांटा था तो कंटेस्टेंट को बहुत बुरा लगा था.अमिताभ कंटेस्टेंट को अपनी सफाई में तरह तरह की बातें कहते हैं मगर कंटेस्टेंट नहीं मानती. उल्टा अमिताभ कहते हैं कि शाहरुख ने ही उन्हें फिल्म में डांटा था. पर दिल्ली से आई कंटेस्टेंट रेखा रानी बिग बी की एक नहीं सुनती. फिर कंटेस्टेंट कहती है कि कभी खुशी कभी गम में तो आपने शाहरुख को घर से ही बाहर निकाल दिया था. मैं बहुत छोटी थी और बहुत रोई थी. अमिताभ फिर अपनी सफाई में हाथ जोड़ते हुए कहते हैं कि ऐसा करने के लिए उन्हें स्क्रिप्ट राइटर ने कहा था.
शाहरुख से माफी मांगने को तैयार बच्चन
पर अमिताभ अंत में कह देते हैं कि उन्हें दुख है कि उन्होंने रेखा रानी का दिल दुखाया. वे हाथ जोड़ कर शाहरुख खान से माफी मांगते हैं और जब भी वे शाहरुख से मिलेंगे फिर इस बात के लिए उनसे माफी मांग लेंगे. तब जाकर कंटेस्टेंट रेखा रानी खुश होती हैं. बता दें कि रेखा रानी का जीवन गरीबी में गुजरा है. उनके पिता ऑटो चलाते हैं. रेखा केबीसी के सेट से ढेर सारी इनामी राशी जीतकर जाना चाहती हैं. बता दें कि महानायक अमिताभ बच्चन और बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान मोहब्बतें और कभी खुशी कभी गम में साथ काम करते नजर आ चुके हैं. दोनों की परफॉर्मेंस की इन फिल्मों में खूब प्रशंसा की गई थी.