जबलपुर : फर्जी मार्कशीट के गोरखधंधे का पर्दाफाश, 3 आरोपी गिरफ्तार

 


जबलपुर, मध्य प्रदेश। शहर में फर्जी मार्कशीट का गोरखधंधे का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने मामले के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो परीक्षा में फैल होने वाले छात्रों को 20 से 30 हजार रुपये में किसी भी संस्थान की फर्जी मार्कशीट बेचते थे, इतना ही नहीं आरोपियों ने इसके लिये एक फर्जी बेबसाईट भी बनायी हुई थी, जिससे कोई यदि जांचना चाहे तो बेबसाईट पर मार्कशीट दिखे। पुलिस ने आरोपियों के पास से कई संस्थानों के नामों की मार्कशीट व दस्तावेज बरामद किये है।

पुलिस अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि अंकुर डागौर ने शिकायत की थी कि शारदा चैक रिलाईंस पेट्रोल पंप के सामने इंदिरा गांधी शिक्षण संस्थान में फर्जी अंकसूची बनाकर विद्यार्थियो के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है । शिकायत को गम्भीरता से लेते हुये पुलिस टीम के द्वारा प्रेम कुमार पवार पिता धनराज पवार उम्र 52 वर्ष निवासी भारत कॉलोनी थाना गढा को उसके घर भारत कालोनी गढा से अभिरक्षा मे लेकर शारदा चैक स्थित रिलाईंस पेट्रोल पंप के सामने इंदिरा गांधी शिक्षण संस्थान पर दबिश दी। जहां से इंदिरा गांधी एजुुकेशन संस्थान जबलपुर के एडवरटाईजमेन्ट पम्पलेट, बोर्ड ऑफ हायर सेकण्डरी ए'युकेशन दिल्ली के एग्जामिनेशन फार्म, भारतीय विद्यालय शिक्षा संस्थान की 10वी तथा 12वी की अंकसूची जप्त की गई। सघन पूछताछ करते हुये फर्जी अंक सूची के गोरखधंधे में लिप्त अन्य आरोपी संजय यादव पिता राजकुमार यादव उम्र 55 साल निवासी त्रिमुर्ती स्कुल के पास थाना विजय नगर को उसके घर से अभिरक्षा में लेकर स्वराज सीनीयर सेकेन्ड्री स्कूल गढा कछपुरा थाना लार्डगंज से इंदिरा गांधी राष्ट्रीय महाविधालय के प्रवेश फार्म, एडवरटाईसमेन्ट पर्चे, विद्यार्थियों की जानकारियों के रजिस्टर जप्त कर करते हुये प्रकरण के अन्य पीडि़त अरविन्द कुमार की शिकायत पर अजय से बीएएमएस की फर्जी डिग्री फर्जी सर्टिफिकेट तथा फर्जी अंकसूची जप्त कर जप्त की गयी।

इन संस्थानों के नामों के मिले दस्तावेज :

पुलिस को जांच दौरान आरोपियों के पास से इँदिरा गाँधी एजुकेशन सँस्थान जबलपुर के एडवरटाईजमेन्ट पम्पलेट, बोर्ड ऑफ हायर सेकण्डरी ए'युकेशन दिल्ली के एग्जामिनेशन फार्म, भारतीय विद्यालय शिक्षा संस्थान की 10वीं तथा 12 वीं की अँकसूची, महात्मा गाँधी काशी विद्यापीठ वाराणासी उत्तरप्रदेश की बी.कॉम. की फर्जी अंकसूची, इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट की अंकसूची, सर्टिफकेट तथा बीएएमएस की डिग्री, महात्मा गांधी विद्यापीठ वाराणसी उत्तर प्रदेश की बीकाम की प्रथम वर्ष तथा द्वितीय वर्ष की अंकसूचीए फर्जी प्रवेश फार्म बरामद किये है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने