नई दिल्ली:
ऑस्ट्रेलिया (Australia) के हेड कोच जस्टिन लैंगर (Justin Langer) ने कहा है कि कोरोना वायरस की वजह से ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट को बहुत कुछ कुर्बान करना होगा. उन्होंने कहा कि इस महामारी की वजह से इंटरनेशनल मैचों में बड़े खिलाड़ियों की गैर-मौजूदगी से लेकर घरेलू सीरीज में भी कई तरह के समझौते करने पड़ सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम 3 मैचों की टी20 सीरीज और 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए रविवार को इंग्लैंड के लिए रवाना होगी.