74वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का देश के नाम संबोधन

नई दिल्‍ली:
74वें स्वतंत्रता दिवस की संध्या पर देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देशवासियों और देश के बाहर रह रहे भारतीयों को बहुत-बहुत बधाई और ढेर सारी शुभकामनाएं दी हैं. स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि, इस अवसर पर, हम अपने स्वाधीनता सेनानियों के बलिदान को कृतज्ञता के साथ याद करते हैं। उनके बलिदान के बल पर ही, हम सब, आज एक स्वाधीन देश के निवासी हैं. हम सौभाग्यशाली हैं कि महात्मा गांधी हमारे स्वाधीनता आंदोलन के मार्गदर्शक रहे। उनके व्यक्तित्व में एक संत और राजनेता का जो समन्वय दिखाई देता है, वह भारत की मिट्टी में ही संभव था.
उन्होंने कहा कि देश को बहुत मुश्किल से आजादी मिली है. गांधी जी के विचार स्वतंत्रता के मूलतंत्र हैं इस वैश्विक महामारी में लोगों की सहयोग से हमारे कोरोना वॉरियस ने काफी अच्छा काम किया है. कोरोना वॉरियर्स की वजह से हम ठीक हो रहे हैं. इस वर्ष स्वतंत्रतादिवस के उत्सवों में हमेशा की तरह धूम-धाम नहीं होगी। इसका कारण स्पष्ट है। पूरी दुनिया एक ऐसे घातक वायरस से जूझ रही है जिसने जन-जीवन को भारी क्षति पहुंचाई है और हर प्रकार की गतिविधियों में बाधा उत्पन्न की है.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने