14वीं पुण्यतिथि से दो दिन पहले 'भारत रत्न' उस्ताद बिस्मिल्लाह खां की धरोहर पर चला दिया गया हथौड़ा, प्रशासन भी लापरवाह

महज दो दिनों बाद 21 अगस्त को भारत रत्न ​उस्ताद बिस्मिल्लाह खां की पुण्यतिथि है। पूरी दुनिया जिनकी शहनाई की धुन सुनने को बेताब रहती थी, उनकी 14वीं पुण्यतिथि के ठीक दो दिन पहले उनकी धरोहर और स्मृतियों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई। सराय हड़हा क्षेत्र के जिस घर में 'भारत रत्न' उस्ताद बिस्मिल्लाह खां फज्र की नमाज के बाद रियाज करते थे, जिसमें उनकी यादें वक्त ने धड़कन की तरह संजोई, अब उसी दरो-दीवार पर हथौड़े चल रहे हैं। उनके घर को तोड़कर वहां कॉमर्शियल बिल्डिंग बनाने की कोशिश की जा रही है।  

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने