नेशनल हाइवे तीस बनी हादसों की सड़क आये दिन होती हैं दुर्घटना



रेवांचल टाइम्स - रायपुर से जबलपुर रोड अब हादसों की सड़क बन चुकी है कोई ऐसा दिन बकाया नही जाता जिस दिन इस रोड में हादसे नही होते है कभी बडी दुर्घटना तो कभी छोटी मोटी धटना तो घटती रहती है मोतीनाला से लेकर मनोरी के बीच ही घटती है घटनाओ से अब तक अनेक मौतें हो चुकी हैं दुर्घटना नेशनल हाइवे तीस में लालमाटी के पास मोड़ बहुत ही खतरा नाक ओर घुमावदार होने के चलते लागातर होते हैं एक्सीडेंट मोतीनाला भाई बहन नाला नेशनल हाइवे 30 रायपुर ,चिल्फी मार्ग में मंगली के आगे लालमाटी में (मोड़ ) पर आज फिर एक ट्रक अनियन्त्रित होकर पलट गया जिसमें चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई चालक का नाम सोनू सिंह विश्कर्मा कटनी निवासी उम्र 32 वर्ष जो घटना मोतीनाला थाना छेत्र की हैं जो कि जानकारी लगते ही तत्काल मोतीनाला थाना प्रभारी निरीक्षक अम्रत सिंह तिग्गा, ने मौके पर पहुँच कर ट्रक चालक को जे सी बी और क्रेन की सहायता से बाहर निकाला गया ट्रक क्रमांक MP 20H B 4085 का चालक जो कि कटनी से हैं वही मौके में मोतीनाला 100 डायल पहुँच कर  मृतक चालक को निकाल गया मोतीनाला थाना के पुलिसकर्मियो की सहायता से आरक्षक प्रशांत चौधरी, अक्षय भलावी टीकाराम परस्ते ,सुनील हटोले ,पायलट भोला झारिया इन्होंने बड़ी मशक्कत के साथ चालक को बाहर निकाला और शव को पोस्टमार्टम के लिए तत्काल बिछिया अस्पताल के लिए रवाना किया गया

हरीश बिंझिया मोतीनाला भाईबहन नाला
और नया पुराने