मध्यप्रदेश के इंदौर में तीन कोरोना पॉजीटिव, पांच और आठ साल के बच्चे भी हुए कोरोना संक्रमित

भोपाल|
मध्यप्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस के 20 नए मरीज सामने आए हैं। जिसके साथ ही राज्य में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 86 हो गई है। राज्य में बढ़ते आंकड़ों के बीच बेहद चिंताजनक बात यह है कि राज्य में बच्चों के बीच कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है। राज्य में कोरोना के 20 नए मामलों में से 19 इंदौर से और एक खरगौन से है। चिंताजनक बात ये है कि इंदौर से जो मामले सामने आए हैं उनमें से नौ लोग एक ही परिवार से हैं। अधिकारियों का कहना है कि इंदौर के तंजीम नगर में रहने वाले इस परिवार के तीन बच्चे कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इन बच्चों की उम्र तीन, पांच और आठ साल है। इंदौर के कोरोना पॉजिटिव लोगों में से एक पुलिस अधिकारी भी हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुरु प्रसाद पराशर ने बताया कि बीमार पुलिसकर्मी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिसकर्मी की पत्नी और बेटी को डॉक्टरों ने अस्पताल के अलग-अलग वार्ड में रखा हुआ है। वहीं पुलिसकर्मी जिस थाने में तैनात थे उसे सैनिटाइज किया गया है। अकेले इंदौर शहर में इस महामारी की चपेट में आए लोगों की संख्या 63 हो गई। जिनमें से तीन लोगों की इलाज के दौरान पहले ही मौत हो चुकी है। ताजा मामलों में अकेले इंदौर के 19 लोग संक्रमित पाए गए हैं जिनमें तीन बच्चे भी शामिल हैं। वहीं जबलपुर में कोरोना के आठ मामले सामने आए हैं। इसके अलावा उज्जैन में छह, भोपाल में चार शिवपुरी, ग्वालियर में दो-दो और खरगोन में एक मामला सामने आया है।
और नया पुराने