नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरूवार को कोरोनासंकट को ध्यान में रखते हुए सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियो से वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए बातचीत करेंगे। आपको बताते जाए कि दिल्ली स्थित निजामुद्दीन में आयोजित तबलीगी जमात का जलसा देश में कोरोना के संक्रमण का बड़ा स्त्रोत बनगया । ऐसे विकट हालातों में प्रधानमंत्री मोदी सभी मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए बात करेंगे। बीते 12 घंटों में कोविड-19 के 240 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक अब इस महामारी से मरने वालों की संख्या 38 हो गई है। महाराष्ट्र में बुधवार सुबह 18 और पॉजिटिव मामले सामने आए। मध्यप्रदेश में भी कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। ताजा मामलों में अकेले इंदौर के 19 लोग संक्रमित मिले हैं। वहीं उत्तरप्रदेश में कोरोना वायरस से पहली मौत होने की पुष्टि की गई है।
देश में कोरोनासंकट: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल करेंगे सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात
bydigital bharat
-
0
