जबलपुर: बाहर से आने वाले सब्जी विक्रेताओं के लिए स्थल चिन्हित

वैश्विक आपदा कोरोना वायरस की आपातकालीन स्थिति को देखते हुए कलेक्टर भरत यादव ने शहर में सब्जी विक्रय हेतु बाहर से आने वाले सब्जी विक्रेताओं के लिए नौ स्थल चिन्हित किए हैं।
जारी आदेश के अनुसार सब्जी विक्रय स्थल ग्वारीघाट में नर्मदा पार से आने वाले सब्जी विक्रेता सब्जी बेचेंगे। वहीं बरगी, लम्हेटा, भेड़ाघाट की ओर से आने वाले सब्जी विक्रेता पुल के नीचे ग्राउंड स्थल पर और कटंगी रोड एवं उसके आसपास के क्षेत्रों से आने वाले सब्जी विक्रेता का विक्रय स्थल कटंगी बायपास रहेगा। अंधमूक बायपास सब्जी विक्रय स्थल में शहपुरा, भिटौनी की ओर  से आने वाले सब्जी विक्रेता और महाराजपुर बायपास विक्रय स्थल, पनागर एवं उसके आस-पास से आने वाले सब्जी विक्रेता सब्जी बेचेंगे। पाटन बायपास विक्रय स्थल में पाटन की ओर से आने वाले किसानों से सब्जी प्राप्त की जा सकेगी। रांझी, खमरिया बाजार में विक्रय स्थल रहेगा जहां कुण्डम एवं अन्य स्थलों से आने वाले सब्जी विक्रेता सब्जी बिक्री करेंगे। अमखेरा बायपास विक्रय स्थल में गांव से आने वाले किसानों से सब्जी प्राप्त करेंगे। वहीं तिलहरी बायपास विक्रय स्थल में बरेला, गौर, बरगी से आने वाले किसानों से सब्जी प्राप्त करेंगे।
इन सभी चिन्हित स्थलों पर कार्यपालन यंत्री जीएस मरावी के सहयोग से बैरीकेटिंग का कार्य संभागीय अधिकारी व यंत्री सुनिश्चित करेंगे। इन स्थलों से कोई भी व्यापारी शहर के अंदर वाहनों को प्रवेश न करे तथा यह सुनिश्चित करे कि हाथ ठेला व्यापारी इन स्थलों से सब्जी प्राप्त कर शहर के कालोनियों में रहवासी क्षेत्रों में फेरी लगाकर व्यापार करना सुनिश्चित करेंगे।
इसके अलावा आलू, प्याज के थोक व्यापारियों से राकेश तिवारी, संभागीय अधिकारी एवं दिनेश प्रताप सिंह बाजार अधीक्षक व्यापारियों से संपर्क कर कम से कम तीस छोटा हाथी वाहन से एक किलो एवं पांच किलो की पैकिंग कराकर प्रत्येक संभाग में दो-दो छोटा हाथी वाहन से निश्चित दर पर आलू प्याज का विक्रय करना सुनिश्चित कराएंगे।
और नया पुराने