
बता दें कि, who ने हवा में कोरोना वायरस फैलने वाली अफवाह को पूरी तरह गलत बताया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन की दक्षिण पूर्व एशिया की प्रमुख डॉ। पूनम खेत्रपाल सिंह का कहना है कि,कोरोना वायरस के अभी तक हवा में फैलने की कोई रिपोर्ट सामने नहीं आई है। सोशल मीडिया पर इस तरह की अफवाह फैलने के बाद सिंह ने कहा,कि ज्यादातर कोविड-19, बीमार व्यक्ति के छींकने पर उससे निकलने वाली छोटी बूंदों और उसके नजदीकी संपर्क में आने से फैलता है।
दरअसल, चीन के वुहान शहर से फैला कोरोना वायरस अब महामारी का रूप ले चुका है। जो कि अबतक 16 हजार से ज्यादा लोगों की जान ले चुका है। साथ ही दुनिया के 195 देशों के साढ़े तीन लाख से ज्यादा लोग इससे प्रभावित हैं। यह आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है। अगर बात करें भारत की तो,यहां अबतक मरीजों की संख्या बढ़कर 499 हो चुकी है, वहीं 10 लोगों की मौत भी हो चुकी है।