कोरोना की चपेट में आए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री, रिपोर्ट पॉजिटिव

नई दिल्ली :-  ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। उनकी टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बता दें कि इससे पहले ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। उनकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। बुधवार को क्लेरेंस हाउस ने घोषणा की थी कि प्रिंस चार्ल्स का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है। मगर उनका स्वास्थ्य ठीक है। 71 वर्षीय प्रिंस चार्ल्स का कोरोना वायरस के लिए टेस्ट स्कॉटलैंड में किया गया था।
कोरोना की वजह से ब्रिटेन में पहली बार एक दिन में सौ से अधिक लोगों की मौत हुई। यहां अब मृतकों की संख्या बढ़कर 578 हो गई है और लगभग 12 हजार लोग संक्रमित हैं।

और नया पुराने