
राजस्थान में कोरोना के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं। अभी तक राज्य में 52 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि सिर्फ भीलवाड़ा की बात करें तो यहां से ही 22 कोरोना संक्रमितों के मामले सामने आए हैं। तमाम कोशिशों के बावजूद भी भीलवाड़ा में कोरोना संक्रमितों की संख्या पर नियंत्रण नहीं पाया जा सका है।
सबसे पहली मौत भीलवाड़ा में हुई थी
राजस्थान में कोरोना संक्रमितों में सबसे पहली मौत भीलवाड़ा शहर में ही हुई थी। भीलवाड़ा में गुरुवार को भी दो की मौत हो चुकी है। इसमें गुरुवार रात दम तोड़ने वाले 60 साल के पॉजिटिव सुवा लाल जाट की पत्नी व पुत्र की रिपोर्ट शुक्रवार सुबह पोजिटिव मिली थी।
राजस्थान में कोरोना संक्रमितों में सबसे पहली मौत भीलवाड़ा शहर में ही हुई थी। भीलवाड़ा में गुरुवार को भी दो की मौत हो चुकी है। इसमें गुरुवार रात दम तोड़ने वाले 60 साल के पॉजिटिव सुवा लाल जाट की पत्नी व पुत्र की रिपोर्ट शुक्रवार सुबह पोजिटिव मिली थी।
कम्यूनिटी इंफेक्शन का बढ़ा खतरा
कोरोना के लगातार मामले सामने आने के बाद भीलवाड़ा की सीमाएं सील कर दी गई हैं। बावजूद इसके बड़ी संख्या में लोग भागकर दूसरे जिलों में जा चुके हैं, उनसे भी कम्यूनिटी इंफेक्शन का खतरा है। प्रशासन ने ऐहतियातन उन सभी की जांच शुरू कर दी है, जो पिछले कुछ दिनों में भीलवाड़ा से बाहर गए हैं।
कोरोना के लगातार मामले सामने आने के बाद भीलवाड़ा की सीमाएं सील कर दी गई हैं। बावजूद इसके बड़ी संख्या में लोग भागकर दूसरे जिलों में जा चुके हैं, उनसे भी कम्यूनिटी इंफेक्शन का खतरा है। प्रशासन ने ऐहतियातन उन सभी की जांच शुरू कर दी है, जो पिछले कुछ दिनों में भीलवाड़ा से बाहर गए हैं।
काबू में है हालात
राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा का कहना है कि हालात अभी पूरी तरह से काबू में हैं। उन्होंने कहा कि भीलवाड़ा की तुलना इटली से करना बिल्कुल सही नहीं है। यह पर हालात पर नजर है और सभी चीजें नियंत्रण में है। उन्होंने कहा कि लाखों की आबादी वाले इस जिले की ऐसी तस्वीर पेश करना सही नहीं है।
राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा का कहना है कि हालात अभी पूरी तरह से काबू में हैं। उन्होंने कहा कि भीलवाड़ा की तुलना इटली से करना बिल्कुल सही नहीं है। यह पर हालात पर नजर है और सभी चीजें नियंत्रण में है। उन्होंने कहा कि लाखों की आबादी वाले इस जिले की ऐसी तस्वीर पेश करना सही नहीं है।
मेडिकल टीम मुस्तैद
भीलवाड़ा कलेक्टर राजेंद्र भट्ट ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि अब तक एक लाख सात हज़ार घरों में मेडिकल टीम ने 5 लाख 33 हजार व्यक्तियों का सर्वे किया है और ग्रामीण इलाकों में गुरुवार तक 19 लाख लोगों का सर्वे पूरा हो जाएगा।
भीलवाड़ा कलेक्टर राजेंद्र भट्ट ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि अब तक एक लाख सात हज़ार घरों में मेडिकल टीम ने 5 लाख 33 हजार व्यक्तियों का सर्वे किया है और ग्रामीण इलाकों में गुरुवार तक 19 लाख लोगों का सर्वे पूरा हो जाएगा।