कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने एवं उपकरण क्रय करने के लिए राज्यसभा सांसद विवेक कृष्ण तन्खा ने सांसद निधि से साठ लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की है । श्री तन्खा ने अपने सांसद निधि से प्रदेश के पांच जिलों क्रमश: जबलपुर, मंडला, नरसिंहपुर, शहडोल और रीवा जिले के कलेक्टर्स को 10-10 लाख रूपए कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम हेतु प्रदान किया है । साथ ही राज्यसभा सांसद ने जम्मू एण्ड कश्मीर रिलीफ फंड बैंक जम्मू कश्मीर राज्य को भी 10 लाख रूपए कोविड-19 के संक्रमण से बचाव कार्य के लिए प्रदान किया है ।